IPO के बाद अब Zomato का नया दांव, Grofers India में खरीदेगी हिस्सेदारी
- Zomato’s will buy stake in Grofers India
- जोमैटो ने अपने निवेशकों को डबल मुनाफा दिया
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ग्रोफर्स इंडिया और हैंड्स ऑन ट्रेड्स प्राइवेट लिमिटेड (Grofers India and Hands on Trades Pvt Ltd) में हिस्सेदारी खरीदने वाली है। इस प्रस्ताव को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मंजूरी भी दे दी है। जानकारी के मुताबिक इन दोनों कंपनियों में जोमैटो कुल 9.3 फीसदी स्टेक खरीदेगी।
जोमैटो शेयर बाजार में लिस्टेड
आपको बता दें कि जोमैटो हाल ही में शेयर बाजार में लिस्टेड हुई है। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया है। जोमैटो ऐप के जरिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है, जो ग्राहकों, रेस्टोरेंट पार्टनर और डिलीवरी पार्टनर को जोड़ती है। वहीं, ग्रोफर्स इंडिया एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जो भारत में एक ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस का परिचालन करती है।
मर्चैंट्स के साथ बी2बी थोक व्यापार
इसके अलावा एचओटी की बात करें तो एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जो थर्ड पार्टी मर्चैंट्स के साथ बी2बी थोक व्यापार, खाद्य पदार्थों, किराना और थोक आधार पर बिक्री के उद्देश्य से अन्य सामान के अनुबंध विनिर्माण, और थर्ड पार्टी मर्चैंट्स को खाद्य उत्पादों और किराना सामानों के भंडारण सहित वेयरहाउसिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के काम से जुड़ी हुई है।
जोमैटो को हुआ है घाटा
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जोमैटो को घाटा हुआ है। हाल ही में कंपनी ने बताया था कि उसे चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 360.7 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 1,259.7 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 383.3 करोड़ रुपए था।
जोमैटो का शेयर का क्या हाल?
बीते शुक्रवार को कारोबार के अंत में जोमैटो का शेयर भाव 137.55 रुपए पर था। कंपनी के शेयर भाव में 1.55 फीसदी की तेजी रही। वहीं, मार्केट कैपिटल की बात करें तो 1,07,910.45 करोड़ रुपए पर है। बता दें कि लिस्टेड होने के बाद जोमैटो ने अपने निवेशकों को डबल मुनाफा दिया है।
- Watchman – (Hindi Web Series) | Watchman – Review, Cast, & Release Date
- Phuljhadi – (Hindi Web Series) | Phuljhadi – Review, Cast, & Release Date
- Ankita Dave Biography in Hindi | Ankita Dave Wiki, Age, Height, Web Series & More
- Alone Music Video (2023) T Series: Cast, Video Song, Release Date, Singer
- Jhol Jhal – (Hindi Web Series) | Jhol Jhal – Review, Cast, & Release Date
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Zomato’s new stake after IPO, will buy stake in Grofers India