Zindagi Ban Gaye Ho Tum | अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का वीडियो को मिले लाखों व्यूज, लोग बोले आपके आवाज़ में कोई जादू है

Zindagi Ban Gaye Ho Tum | अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का वीडियो को मिले लाखों व्यूज, लोग बोले आपके आवाज़ में कोई जादू है

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर और अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू और बेहतरीना आवाज की मल्लिका शिल्पी राज का एक गाना रिलीज के साथ ही तेजी से वायरल हो रहा है. कल्लू और शिल्पी राज का यह नया भोजपुरी रोमांटिक गाना ‘ज़िन्दगी बन गए हो तुम’ धूम मचा रहा है. इस गाने के वीडियो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस भोजपुरी गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन बीते है और इस भोजपुरी गाने ‘Zindagi Ban Gaye Ho Tum’ को 21 लाख 72 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

आपको बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज की आवाज को इस गाने में दर्शकों का जितना प्यार मिल रहा है. उतना ही इस वीडियो में कल्लू के साथ नजर आ रही एक्ट्रेस महिमा सिंह की अदाओं को भी दर्शक पसंद कर कर रहे हैं. कल्लू और महिमा सिंह का यह वीडियो एकदम बॉलीवुडिया स्टाइल में फिल्माया गया है. इस वीडियो को देखकर आपको इस इस गर्मी में तरोताजा कर देगा. इस वीडियो में कल्लू और महिमा सिंह के बीच की केमिस्ट्री बेहद शानदार है.

कल्लू और महिमा सिंह के इस भोजपुरी गाने ‘Zindagi Ban Gaye Ho Tum’ ने सच में यूट्यूब पर गरदा मचा दिया है. इस गाने के बोल भगीरथ पाठक ने लिखे हैं. वहीं इस वीडियो को तैयार किया है टीम संजू ने. इस वीडियो के डी आई रोहित सिंह हैं, जबकि इस वीडियो को कोरियोग्राफ किया है लक्की विश्वकर्मा ने. वीडियो को आर निनजा ने एडिट किया है. जबकि इसका प्रोडक्शन निशांत सिंह ने किया है.

कल्लू और महिमा सिंह के इस भोजपुरी गाने ‘जिंदगी बन गए हो तुम’ को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जहां इस वीडियो ने रिलीज के साथ ही तहलका मचा दिया है. इस रोमांटिक गाने के वीडियो को अभी तक 2,172,449 से ज्यादा लोगों ने देखा है, जबकि इस गाने के वीडियो को 59K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.

Lyrics :-

मुखड़ा

F – मिलते मिलते ई का कईल …… कईसन फीलिंग जगा गइल ……. दुनिया के भुला के हम तोहरे में हो गईनी गुम ..
M – जो मेरी रूह को चैन दे …

अंतरा
F – दिल में प्यार के होता एहसास पहिला …. रउरा अइला साचो बाडा खुश रहिला
M – धीरे धीरे तू खास होत
बाडू …. जईसे जईसे दिल के पास होत बाडू ….
F – कब हो गइनी राऊर खुद हमरे चलल ना मालूम ….
M – जो मेरी रूह को चैन दे..

अंतरा
F- हमरे दिल नाही हमरे अब बस में रहे …..
जाने कईसन गुद गुदी नसे नस में रहे……
M – हाल दिल के तोहार बाटे जईसन ……. हमरो भी कुछ कुछ होता अईसन ..
F – आज काल रह तानी कल्लू मे हम गुमसुम ….
M – जो मेरी रूह को चैन दे ….

Arvind Akela Kallu | Shilpi Raj ~ज़िन्दगी बन गए हो तुम | Zindagi Ban Gaye Ho Tum | #Video | #Bhojpuri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *