मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को सौगात दी है। सीएम ने घोषणा की है कि अब तक जो गन्ना 325 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जाता था, वह अब 350 रुपये क्विंटल में खरीदा जाएगा। इसी तरह 315 रुपये प्रति क्विंटल वाले सामान्य प्रजाति के गन्ने की कीमत अब 340 रुपये /क्विंटल मिलेगी।

योगी सरकार का गन्ना किसानों को तोहफा
गन्ना पेराई के लिए यूपी की चीनी मिलें नए सिरे से तैयार होना शुरू हो गई हैं। गन्ना किसानों को अधिक लाभ देने के लिए चीनी मिलों के विस्तार का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। योगी सरकार के आदेश के बाद गन्ना विभाग 13 चीनी मिलों के विस्तार का काम शुरू कर चुका है। चीनी मिलों के विस्तार से 05 लाख से अधिक गन्ना किसानों को फायदा होगा। साथ ही मिलों की पेराई क्षमता भी बढ़ जाएगी। उत्तर प्रदेश गन्ना विभाग ने चीनी मिलों के विस्तारीकरण की स्थलीय जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन किया है।
पेराई सत्र में 120 चीनी मिलों का संचालन
उत्तर प्रदेश में गन्ने के रकबा में बढ़ोत्तरी के साथ चीनी मिलों की पेराई क्षमता में विस्तार का काम शुरू हो चुका है। गन्ना किसानों को सहूलियत देने के लिए वर्तमान पेराई सत्र में 120 चीनी मिलों का संचालन किया जाना तय है। यूपी में गन्ने के रकबे में करीब 27.75 लाख हेक्टेयर की बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में मुंडेरवा समेत 13 चीनी मिलों की पेराई क्षमता में विस्तार का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि अधिक गन्ने की पेराई की जा सके।
गन्ना विकास विभाग के अनुसार पेराई क्षमता बढ़ाने से किसानों की आय बढ़ेगी। इससे लाखों किसानों को फायदा होगा। इसे देखते हुए मिलों में मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। जानकारों की मानें तो मिलों में 25 अक्टूबर 2021 के बाद गन्ना पेराई शुरू हो जाएगी।
5 लाख से अधिक किसानों को होगा फायदा
गन्ना विभाग की माने तो 13 चीनी मिलें अपनी क्षमता में विस्तार का काम कर रही हैं। चीनी मिलों की क्षमता में विस्तार होने से 1,67,500 कुंतल अधिक गन्ने की पेराई का काम हो सकेगा। इससे लगभग 5,01,876 गन्ना किसानों को सीधा फायदा पहुंचेगा। इससे उनकी आय में बढ़ोत्तरी होगी। चीनी मिलों में हो रहे विस्तार की स्थलीय जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है।
प्रदेश सरकार की नीतियों के चलते 2016-17 में प्रदेश में जो गन्ने का उत्पादन 66 टन प्रति हेक्टेयर हुआ करता था, वह अब बढ़कर 2021-22 में 81.5 टन प्रति हेक्टेयर हो गया है। यही नहीं, 50 सालों में पहली बार किसानों को 2017 से वर्ष 2021 तक 1.44,हजार करोड़ रुपए का गन्ना भुगतान किया गया है।
- 50+ Classification Reasoning Questions in Hindi MCQ PDF Download वर्गीकरण टेस्ट
- 50+ Analogy Reasoning Questions in Hindi MCQ Download (सादृश्यता परीक्षण)
- 50+ Direction Sense Reasoning Important Questions in Hindi PDF Download (दिशा और दूरी)
- 50+ Coding Decoding Important Questions in Hindi PDF Download
- Coding Decoding Questions for Govt PDF Download – Practice 50+ Unsolved Questions for SSC/RRB/UPSC/ Banking/Defence/ Teaching Govt ExamsCoding Decoding Questions