Yogi Adityanath: योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर मायावती ने दी बधाई, पर ट्वीट में एक शब्द पर यूजर्स उठाने लगे सवाल; जानें- पूरा मामला

मायावती

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का आज (5 जून 2022) जन्मदिन है। योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर देश के नेतागण उन्हें बधाई दे रहे हैं। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री समेत विपक्षी दलों के नेता भी योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी।

मायावती ने ट्वीट के माध्यम से योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी। लेकिन इस ट्वीट में उन्होंने कुदरत शब्द का उपयोग किया, जिस पर ट्विटर यूजर सवाल खड़े करने लगे और उनसे ही जवाब मांगने लगे। मायावती ने ट्वीट कर लिखा था, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं उनके दीर्घायु होने की भी कुदरत से कामना।”

कुदरत शब्द के उपयोग पर कमल मौर्य नाम के ट्विटर यूजर ने मायावती के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, “कुदरत की जगह पर भगवान लिख देती, पर नहीं! रस्सी जल गई पर ऐंठन नही गई।” वैद्य विनीत तिवारी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “कुदरत? ईश्वर या भगवान लिखने में शर्म आती है क्या मायावती जी?” वहीं ज्ञानधर राणा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि कुदरत से कामना ना करके दिल से करिये, क्योंकि कुदरत नहीं होता है?”

https://twitter.com/erkkmaurya/status/1533280826779369472

ज्ञान झा नाम के ट्विटर यूजर ने मायावती पर तंज कसते हुए लिखा, “तो इन मोहतरमा को आज भगवान का नाम लेने में भी शर्म आ रही है और इनको हिंदुओ का वोट चाहिए। खैर आपका अभी पूर्ण पतन होना बाकी है। अभी तो 7 और 8 सीट आ भी गई है। भगवान की मर्जी रही तो आगे शून्य पर जाना तय है।” कुदरत शब्द के उपयोग को लेकर मायावती पर ट्विटर यूजर्स ने निशाना साधा।

https://twitter.com/Codexgyan/status/1533279508584747008

बता दें कि योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “उत्तर प्रदेश के गतिशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की बधाई। उनके कुशल नेतृत्व में राज्य ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने राज्य के लोगों के लिए जनहितैषी शासन सुनिश्चित किया है। लोगों की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *