Mount Litera Zee School, Meerut में International Day of Yoga के अवसर पर योग उत्सव का आयोजन
मोदीपुरम: माउंट लिट्रा जी स्कूल (Mount Litera Zee School) मेरठ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस) के अवसर पर योग उत्सव का आयोजन किया गया l जिसमे शिक्षक-शिक्षिकाओं बच्चे अभिभावक सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया l
इस योग उत्सव के अंतर्गत आर्ट ऑफ लिविंग की सदस्य नेहा सिंह व दीपांशु ने विभिन्न लाभदायक योगासन कराए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग के सिद्धांतों के द्वारा जीवन को किस प्रकार सुगम और तनावमुक्त बनाया जा सकता हैl
Mount Litera Zee School

माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रधानाचार्य अमित कोहली ने योग का महत्व बताते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर और प्रसन्नचित्त मन के लिए योग ही एकमात्र उपाय हैl स्कूल के चेयरमैन अनिल कुमार ने भी सभी को अपनी जीवन शैली में योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया।