यूनिवर्सल प्ले स्कूल में ऑनलाइन के माध्यम से World No Tobacco Day का आयोजन
मेरठ। यूनिवर्सल प्ले स्कूल में ऑनलाइन के माध्यम से वर्ल्ड नो टोबैको डे का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों को समझाया। बच्चों को बताया गया कि तंबाकू हमारे जीवन में बहुत ही हानिकारक है तथा हमें तंबाकू से दूर रहना चाहिए। अगर कोई उसको पसंद करता है तो उसे भी सतर्क करना चाहिए कि यह हमारे शरीर वह मानसिक विकास के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। यूनिवर्सल प्ले स्कूल प्रधानाचार्य पल्लवी सिंह ने तंबाकू से होने वाली बीमारियों जैसे गले का कैंसर, आते खराब होना आदि के बारे में बताया।
चेयर पर्सन बबीता सोम जी ने बताया कि “तंबाकू को जिसने हाथ लगाया है, उसने मौत को अपने पास बुलाया। साथ ही वर्ल्ड मिल्क डे का भी आयोजन किया गया। जिसमें दूध के बारे में वह दूध से बनने वाली चीजों के बारे में बताया गया। यह भी बताया गया नन्हे-मुन्ने बच्चों को दिन में दूध का दो बार सेवन अवश्य करना चाहिए। हमारी हड्डियों को मजबूत वह दिमाग को तेज बनाता है। सभी बच्चों ने विभिन्न प्रकार की कविताओं को प्रस्तुत किया। मिल्क के लाभ बताएं। इस एक्टिविटी को सफल बनाने में सभी अभिभावकों व सभी अध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Web Title: World No Tobacco Day organized through online at Universal Play School