क्या इस प्रकार हम कोरोना संक्रमण पर विजय पा लेंगे? कंकरखेडा में भीड देखकर लगा नही की लाॅकडाउन है
मेरठ। लाॅकडाउन में सुबह के समय जिस प्रकार से सडकों पर भीड-भाड देखने को मिल रही है उसे देखकर ऐसा लगता नही कि हम इस प्रकार से कोरोना संक्रमण पर विजय पा लेंगे। अधिकारी लगातार लोगों से अपील करते दिख रहे है कि वह बिना बेवजह घरों से बाहर न निकले परन्तु लोग है कि वह सुनने का नाम ही नही ले रहे है। मंगलवार सुबह कंकरखेडा में जिस प्रकार से भीड देखने को मिली उसे देखकर हर कोई हैरान दिखा। क्षेत्र में हालत यह थी कि सडकों पर सामान्य दिनों से भी ज्यादा वाहनों की कतार थी। जिसे देखकर ऐसा लगा की मानों कोरोना का संक्रमण समाप्त हो गया हो। भीड की शिकायत जब पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को हुई तो मात्र 15 मिनट में ही थाना पुलिस ने सडकों को खाली करा दिया तथा थोडी ही देर में सडक पूरी तरह से सुनसान दिखाई दी।