बरेली के नगर आयुक्त कौन है? | Who is the Municipal Commissioner of Bareilly? | Bareilly ke Nagar ayukt kaun hai? : आज हम इस आर्टिकल दुवारा जानगे कि बरेली नगर की नगर आयुक्त कौन है? तो यदि आप ये जानना चाहते तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है, पूरी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े तो चलिए अब बिना देर किये हम आपको पूरी जानकारी देते है बरेली के नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स है सिविल सेवा परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल करने वाली दिल्ली की निधि गुप्ता वत्स बरेली के नगर आयुक्त के पद पर है।

आइएएस निधि गुप्ता वत्स ने हरदोई में सीडीओ रहते जल संचयन के क्षेत्र में अनेकों काम किये। इसके लिए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू उन्हें सम्मानित भी कर चुके हैं। सीडीओ रहते उन्होंने सरकारी और गैर सरकारी भवनों में वाटर रिचार्ज यूनिट की स्थापना, सरकारी हैंडपंप से इस्तेमाल होने वाले पानी को सहेजने के लिए बड़ी संख्या में सोकपिट का निर्माण और तालाबों का जीर्णोद्धार भी कराया। निधि गुप्ता वत्स पूर्व में विशेष सचिव, आबकारी विभाग का जिम्मा सभाल है.
F&Q
Table of Contents
बरेली जिले में कितने मंडल है?
बरेली भारत के उत्तर प्रदेश प्रान्त का एक मंडल है। इसमें बदायूँ, बरेली, पीलीभीत और शाहजहाँपुर जिले आते हैं।
बरेली में कुल कितनी तहसील हैं?
बरेली ज़िले मे छह तहसीले हैं – बरेली, फरीदपुर, आंवला, नवावगंज, बहेङी, मीरगंज।
बरेली का पुराना नाम क्या है?
मुग़ल सम्राटों के समय में बरेली फ़ौजी नगर था। अब बरेली में एक फ़ौजी छावनी है। बरेली 1857 में ब्रिटिश शासन के ख़िलाफ़ हुए भारतीय विद्रोह का एक केंद्र भी था। बरेली का पुराना नाम व उपनाम: बरेली का पुराना नाम बांस बरेली, सुरमा नगरी, नाथनगरी, ज़री नगरी, पांचाल, कठेर, रुहेलखंड है।
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Who is the Municipal Commissioner of Bareilly? , Who is the Municipal Commissioner of Bareilly? , Who is the city commissioner of Bareilly?
Thanks!