कंप्यूटर पर व्हाट्सएप्प कैसे चलाये?
आज हम आपको कंप्यूटर में व्हाट्सएप कैसे चलाते हैं के 2 आसान तरीके बता रहे है ये दोनों तरीके बेहद आसान है तो आइये शुरू करते है। WhatsApp Web, WhatsApp Messenger चलाने का पहला तरीका है इसके द्वारा WhatsApp Messenger को कही भी किसी भी Computer या Laptop में बिना WhatsApp Install किये चला सकते है, यदि आप अपने लैपटॉप या Computer Me Whatsapp Chalana चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स फॉलो करनी होगी।
Computer/Laptop Me WhatsApp Kaise Download Kare
Laptop Me Whatsapp Chalane Ke Liye दूसरा तरीका है WhatsApp Setup Download करके यह एक आसान तरीका है। आप इसे डाउनलोड करके अपने लैपटॉप या Computer Me Whatsapp Chala Sakte Hai, इसमें आपको एक बार WhatsApp Setup Download करना होगा, जिससे हम बार-बार QR Code Scan करने से बच सकते है और इसे Desktop पर भी रख सकते है। इसके लिए आपको अन्य कोई दूसरा Software डालने की जरुरत नहीं है। यह WhatsApp का Orignal Software है जो WhatsApp की Official Website पर उपलब्ध है। WhatsApp Setup Download करने के लिए आपको निचे दी गयी कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
WhatsApp Web
- Step 1: Type WhatsApp Web. सबसे पहले अपने Computer या Laptop में किसी भी Browser को Open कीजिये और उसमे WhatsApp Web Type कीजिये।
- Step 2: Scan QR Code. Search करने पर WhatsApp की Website जो पहली लिंक आपको दिख रही है उस पर क्लिक करके उसे Open कीजिये। …
- Step 3: Click On WhatsApp Web – QR Code को Scan करने के लिए आपको अपने मोबाइल में WhatsApp Messenger Open करना होगा और सबसे ऊपर 3 बिंदु (WhatsApp Menu) उस पर Click करके WhatsApp Web पर क्लिक करना होगा। अब आपके Mobile का कैमरा Open हो जायेगा उससे आप QR Code Scan कर लीजिये। QR Code Scan होने के बाद आपका WhatsApp Messenger आपको आपके Computer या Laptop में दिखाई देगा लीजिये तो ये हुआ आपका पहला तरीका जिसके द्वारा आप Computer/Laptop Me WhatsApp चला सकते है।
जब शुरुआत में WhatsApp को लांच किया गया था तब इसे केवल स्मार्टफोन यूजर के लिए ही बनाया गया था लेकिन समय के साथ-साथ WhatsApp ने अपने कई फीचर्स को Add किया जिसमें से एक फीचर कंप्यूटर/लैपटॉप कैसे चलाते हैं यह भी है। यह फीचर उन लोगो के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ जो अपना ज्यादातर समय कंप्यूटर या लैपटॉप पर बिताते है, इससे अब यूजर को बार-बार मैसेज चेक करने के लिए मोबाइल को देखना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा अगर कोई फाइल या डॉक्यूमेंट हमारे कंप्यूटर/लैपटॉप में है तो उसे हमे अपने मोबाइल में ट्रांसफर नहीं करना पड़ेगा हम कंप्यूटर/लैपटॉप में WhatsApp को कनेक्ट करके सीधे उस से फाइल या डॉक्यूमेंट शेयर कर सकते है।
नोट: WhatsApp Messenger आपके Computer पर तभी चलेगा जब WhatsApp आपके Mobile में भी Install होगा यदि आपने अपने मोबाइल में से WhatsApp Messenger Uninstall किया है तो आपके Computer/Laptop Me WhatsApp वर्क नही करेगा।
तो दोस्तों Computer Me WhatsApp Chalane Ka Tarika आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये। आज हमने आपको बताया की WhatsApp की Website पर जाकर QR Code Scan करके किस प्रकार हम अपने Computer/Laptop Me WhatsApp चला सकते है और इसके साथ आज हमने सीखा की किस तरह से अपने Computer/Laptop Me WhatsApp Setup Download करके हम बिना किसी ब्राउज़र और बिना बार-बार QR Code Scan किये WhatsApp Messenger चला सकते है।
यदि आपको हमारी पोस्ट Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye Bina Mobile Ke पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करे ताकि वे भी कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे चलाया जाता है के बारे में जान सके, धन्यवाद!
- Akash Anand: आकाश आनंद ने पश्चिमी यूपी से राजनीति में कदम रखा था, देवबंद में पहली बार अपनी बुआ के साथ मंच साझा किया
- लोकदल का शक्ति प्रदर्शन: पश्चिमी यूपी में अब तक का सबसे बड़ा रोड शो, यूपी की सियासत में हुई जबरदस्त हलचल
- Lok Dal Kisan Jodo Yatra: लोकदल करेगा 10 दिसंबर 2023 को किसान जोड़ो यात्रा, मेरठ से बिजनौर तक
- Dpboss Satta Matka Kalyan Result: आज उन पर शनिदेव की कृपा बरसी, दिन में ही वह करोड़पति बन गए।
- Satta Matka King Result: 9 दिसंबर को चमकी इनकी किस्मत, जीतने वाले नंबरों की लिस्ट हुई लीक!
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Whatsapp Web: Computer me Whatsapp kaise chalaye / How to run WhatsApp on computer?