Payment Processed का मतलब क्या होता है – Meaning In Hindi PM Kisan

Payment Processed

Payment processing is how businesses complete credit card and debit card transactions. Payment processing services expedite card transactions, and payment gateways securely transmit data so money from a customer’s issuing bank can be transferred to a merchant’s account.

Payment Processed Meaning In Hindi PM KisanPayment Processed का मीनिंग हिंदी में होता है “भुगतान संसाधित” . मतलब आपका जो भी पेमेंट है उसे सफलता पूर्वक जारी कर दिया गया है .

Payment Processed इस डिजिटल यूग में कंप्यूटर और स्मार्ट फ़ोन में काफी देखने को मिलते है . चाहे आप google pay से पेमेंट करे या फिर PM Kisan योजना की बात हो . लेकिन असल में हम जैसे बहुत सारे लोग पेमेंट प्रोसेस का मतलब क्या है नहीं जानते है . इसीलिए हमने आपके लिए Payment Processed का Meaning हिंदी में समझाया है .

banned on YouTube channels: ताकि अफवाहें न फैलें… पाकिस्तान के 6 और 10 भारत के 10 यूट्यूब चैनलों पर पर लगा बैन

हमें पता है आप जब गूगल पर Payment Processed का मतलब या मीनिंग हिंदी में सर्च किये होंगे. रिजल्ट भी मिला होगा “भुगतान संसाधित” . यहाँ पर ध्यान देने योग्य बात है कि संसाधित का मीनिंग आखिर होता क्या है ? यदि नहीं जानते तो आर्टिकल में बने रहे पुरे डिटेल में आज आप पेमेंट प्रोसेस का मतलब या मीनिंग आसान भाषा में समझेंगे . जो कहीं न कहीं PM Kisan योजना में जो पेमेंट मिलता है उससे रिलेटेड है .

Payment Processed in PM Kisan

Payment Processed

Payment Processed Meaning In Hindi PM Kisan

Payment Processed का मीनिंग हिंदी में होता है “भुगतान संसाधित” . मतलब आपका जो भी पेमेंट है उसे सफलता पूर्वक जारी कर दिया गया है . कहने का मतलब है जब पैसे को कंप्यूटर के द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है और उसे किसी बैंक अकाउंट में सफलता पूर्वक ट्रान्सफर कर दिया जाता है तो उसे ही पेमेंट प्रोसेस्ड कहा जाता है .

मान लीजिए की आप गूगल पे या किसी भी ऑनलाइन पेमेंट करने वाले टूल्स का use करके भुगतान करते है , जैसे की इन्टरनेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड , UPI , डिजिटल वॉलेट आदि से . तब पैसे का भुगतान होने और करने के बिच का जो समय होता है , उसे प्रोसेसिंग (Processing) कहा जाता है . वहीँ पर अगर वह Payment सफलता पूर्वक (successfully) ट्रान्सफर हो जाता है तब हम उसे Payment Processed कहेंगे .

इसी तरह PM Kisan योजना में भी Payment Processed का मतलब यही होता है कि आपका जो पैसा आने वाला था . उसे सफलता पूर्वक आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया गया है . अगर पेमेंट प्रोसेसिंग में है तो इसका मीनिंग है कि वह अभी सरकार के द्वारा जारी नहीं किया है , कुछ समय के बाद प्रोसेस्ड कर दिया जायेगा .

पेमेंट प्रोसेस का मतलब क्या है – उदहारण

पेमेंट प्रोसेस का मतलब या मीनिंग और भी सरल भाषा में समझने के लिए आइए एक उदहारण देखे . मान लीजिए कि आपने अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर को एक टास्क दिया . जैसे कि एक टाइम पर बहुत सारे फाइल्स बनाने का या हो सकता है कि आपने किसी भी कम्पनी में जॉब के लिए एप्लीकेशन भेजा .

तब ऐसे में आपके कंप्यूटर या मोबाइल को इतने सारे फाइल्स को बनाने में कुछ न कुछ समय तो जरुर लगेगा , आपने जो एप्लीकेशन दिया उसे चेक करने में टाइम तो लगेगा क्योंकि आपके जैसे और भी कई सारे लोग होंगे , जिनके एप्लीकेशन चेक करने होते है . वहीँ पर मोबाइल या एप्लीकेशन में फाइल्स को बनाने का टास्क दिया जाता है तो उन्हें सिर्फ फाइल्स ही नहीं बनाने होते है बल्कि और भी बहुत टास्क होते है जो बैकग्राउंड में रन होते रहते है .

इस दौरान जो टास्क या एप्लीकेशन को प्रोसेस होने में समय लगता है उसे प्रोसेसिंग (Processing) कहेंगे . और जब टास्क कम्पलीट हो जाता है तो उसे प्रोसेस्ड (Processed) कहेंगे .

इसी तरह पेमेंट में भी होता है जब भी हम किसी को पेमेंट करते है तो उसे कम्पलीट होने में पैसे ट्रान्सफर होने में समय लगता है जिसे पेमेंट प्रोसेसिंग कहा जाता है और जब पैसा Successfully (सफलता पूर्वक) ट्रान्सफर हो जाता है तब हम उसे Payment Processed कहते है .

Payment Processed से रिलेटेड शब्द और मीनिंग

  • Payment Completed :- मतलब भुगतान सफलता पूर्वक पूरा हो चूका है .
  • Payment Successful :- जो भी पेमेंट होने का टास्क हो रहा था वह सफल हो गया .
  • Payment under process :- भुगतान अभी होने वाला है मतलब इस टास्क पर काम चल रहा है .
  • Payment Processing Please Wait :- जब तक भुगतान सफलता पूर्वक संसाधित नहीं हो जाता , तब तक इन्तजार करे

आज आपने क्या समझा ?

फाइनली आपने समझा कि पेमेंट प्रोसेस का मतलब क्या है . जिसमे हमने आपको payment processed का meaning हिंदी के सरल भाषा में उदहारण सहित समझाया . साथ ही आपको बताया कि PM kisan योजना में इस शब्द का मतलब क्या है .

तो दोस्त मैं उम्मीद करता हूँ कि पेमेंट processed के मतलब के साथ ही भुगतान संसाधित का भी अर्थ समझ चुके होंगे . अगर आपको लगता है कि इस आर्टिकल में सुधार होने चाहिए या फिर payment processed meaning से रिलेटेड कोई भी डाउट हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताए जिससे हम खुद को और आपको हेल्प कर सके . और अंत में पसंद आने पर शेयर जरुर करे .

पेमेंट प्रोसेस्ड का मतलब क्या है?

Google, जब भी किसी Google प्रॉडक्ट या सेवा के लिए रिफ़ंड देने की प्रक्रिया शुरू करता है, तो पेमेंट्स प्लैटफ़ॉर्म के ज़रिए उस तरीके से रिफ़ंड करने की कोशिश करता है जिसके ज़रिए पेमेंट (Google प्रॉडक्ट या सेवा के लिए) किया गया था.

What means payment processed?

After a credit or debit card payment is processed and approved, it is funneled from the card-issuing bank to a merchant account. Then, those funds are credited toward a business’s bank account.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *