सुहागरात को स्पेशल बनाने के लिए हर कपल को समझनी चाहिए ये बातें

शादी की पहली रात हर दूल्हा-दुल्हन के लिए खास होती है। इस रात को लेकर वे कितने ही सपने संजोते हैं। यह रात तब और भी खास हो जाती है, जब शादी की कई रस्मों और गैदरिंग से गुजरते हुए दूल्हा-दुल्हन को अपने लिए वक्त मिलता है। बॉलीवुड में सुहागरात को लेकर भी कई सीन्स हैं लेकिन रियल लाइफ फिल्मों से थोड़ी अलग होती है। ऐसे में फिल्मी बातों से अलग इस रात को स्पेशल बनाने के लिए हर दूल्हा-दुल्हन को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

लव मैरिज में दूल्हा-दुल्हन को एक-दूसरे के बारे में पता होता है लेकिन अरेंज मैरिज में यह बात कुछ अलग होती है, इसलिए एक सिर्फ अपने बारे में न सोचकर अपने पार्टनर का कम्फर्ट भी सोचना जरूरी है। शादी के दौरान तो आपने कई वचन लिए होंगे लेकिन अब शादी के बाद भी पार्टनर के साथ कुछ वचनों को निभाने का वादा करें। जैसे, एक-दूसरे का साथ निभाने, लॉयल रहने और दूसरे वचन हो सकते हैं।

अपने पार्टनर से शादी की तैयारियों या लाइट टॉपिक की बातें करें। पहली रात किसी बुरे एक्सपीरियन्स से जुड़ी बात या फिर सीरियस टॉपिक पर बातें करने न बैठ जाएं। बॉलीवुड मूवी की तरह यह जरूरी नहीं है कि आप शादी के जोड़े में ही बैठे रहें। आप कोई कैजुअल ड्रेस भी चेंज कर सकते हैं। इससे आपको रिलेक्स फील होगा। पहली रात जरूरी नहीं है कि इंटिमेट रिलेशन बने। यह फैसला किसी एक का नहीं बल्कि म्युचल होना चाहिए।

पार्टनर को अगर आपके साथ अगर बिना वक्त बिताए, रिलेशन बनाने के मूड में नहीं है, तो उनके फैसले की रिस्पेक्ट करें।
- 50+ Classification Reasoning Questions in Hindi MCQ PDF Download वर्गीकरण टेस्ट
- 50+ Analogy Reasoning Questions in Hindi MCQ Download (सादृश्यता परीक्षण)
- 50+ Direction Sense Reasoning Important Questions in Hindi PDF Download (दिशा और दूरी)
- 50+ Coding Decoding Important Questions in Hindi PDF Download
- Coding Decoding Questions for Govt PDF Download – Practice 50+ Unsolved Questions for SSC/RRB/UPSC/ Banking/Defence/ Teaching Govt ExamsCoding Decoding Questions
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: What are the things every couple should understand to make honeymoon special, the first night of marriage is special