रीसेंटली उर्फी अनुपमा फेम पारस कलनावत के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चे में रह चुकी हैं। उर्फी ने बताया था कि पारस से डेटिंग के वक्त वह काफी छोटी थीं। उन्होंने पारस को काफी पजेसिव बताया था। साथ ही हिंट किया था कि अनुपमा में उनकी वजह से ही उनको रोल नहीं मिल पाया।
उर्फी लखनऊ से हैं और अपनी लाइफ से जुड़ा बुरा वक्त भी इंटरव्यूज में शेयर कर चुकी हैं। उनके पिता ने दूसरी शादी की है और उनके घर पर लड़कियों को शाम 5 बजे के बाद घर से निकलना भी मना था। उर्फी का कहना है कि शायद इसी वजह से वह रिबेलियस नेचर की हो गई हैं।