कब तक सब्र करें...UPTET लीक के बहाने वरुण गांधी का बीजेपी सरकार पर एक बार फिर निशाना
image credit : Instagram
लंबे समय से पार्टी की लाइन से अलग बयान देकर बागी रुख अपना चुके वरुण गांधी ने एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।
image credit : Instagram
इस बार वरुण गांधी ने यूपीटेट की परीक्षा लीक को लेकर हमलावर रुख अपनाया है
image credit : Instagram
और सरकार पर नौकरी न देने का आरोप भी लगाया है। वरुण गांधी इससे पहले कृषि कानूनों को लेकर भी खुलकर मोदी सरकार का विरोध करते रहे हैं।
image credit : Instagram
गुरुवार को वरुण गांधी ने ट्वीट किया, 'पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो।
image credit : Instagram
रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतजार में हैं। सेना में भर्ती का भी वही हाल है। आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान??'