फोटोज साभार - इंस्टाग्राम
फोटोज साभार - इंस्टाग्राम
अनुपमा ने इस बार भी पहली पोजीशन हासिल की है, लेकिन लिस्ट में कई नए शोज की भी एंट्री हुई है। चलिए जानते हैं कि आखिर इस हफ्ते किन-किन शोज पर दर्शकों ने प्यार लुटाया है?
फोटोज साभार - इंस्टाग्राम
रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा की कहानी पिछले कुछ समय से दर्शकों को ज्यादा एंटरटेनटेन नहीं कर रही है लेकिन फिर भी 2021 के 52वें हफ्ते में इसकी रेटिंग सबसे ऊपर ही रही है। इस लिस्ट में अनुपमा का नाम पहले पायदान पर है।
फोटोज साभार - इंस्टाग्राम
फोटोज साभार - इंस्टाग्राम
फोटोज साभार - इंस्टाग्राम
फोटोज साभार - इंस्टाग्राम
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई सी नजर आ रही है। वैसे तो ये सीरियल तीसरे नम्बर पर है लेकिन आने वाले दिनों में इमली और गुम है किसी के प्यार में को पीछे करने में इसके पसीने ही छूट जाएंगे।
फोटोज साभार - इंस्टाग्राम
एकता कपूर का सीरियल ये है चाहतें इस बार चौथी पोजीशन पर है। ये है चाहतें की कहानी में भी लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अगली बार ये एक पायदान ऊपर होगा।
फोटोज साभार - इंस्टाग्राम
उडारियां की कहानी में बार-बार एक ही ट्रैक चल रहा है। ऐसे में दर्शक भी बोर हो रहे हैं और इसका सीधा-सीधा असर सीरियल की रेटिंग पर भी पड़ा है। इस हफ्ते ये सीरियल 5वें पायदान पर है।
फोटोज साभार - इंस्टाग्राम
फोटोज साभार - इंस्टाग्राम