Photo By: Social Media

TMKOC के प्रोड्यूसर खोज रहे नई दया बेन:6 साल से शो से दूर दिशा वकानी की वापसी पर असित मोदी बोले- मैं उन्हें फोर्स नहीं कर सकता

Photo By: Social Media

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने हाल ही में बताया कि वो नई दया बेन की तलाश कर रहे हैं,

Photo By: Social Media

लेकिन उन्हें दिशा वकानी जैसा परफेक्शन नहीं मिल पा रहा है। इतना ही नहीं असित ने कहा कि वो भी चाहते हैं कि दया यानी दिशा शो में वापस आ जाएं 

Photo By: Social Media

लेकिन अब उनके दो बच्चे और फैमिली है, ऐसे में वो अगर काम नहीं करना चाहती तो उन्हें फोर्स नहीं किया जा सकता है।

Photo By: Social Media

असित से सवाल किया गया क्या कलाकारों के जाने से शो पर बुरा असर पड़ा है। इस पर उन्होंने कहा- हां ये मुश्किल नहीं बल्कि बहुत बड़ा चैलेंज हो जाता है।

Photo By: Social Media

एक्टर के जरिए ही कोई भी कहानी बताई जाती है, लोगों को उस कलाकर की आदत लग जाती है। ऐसे में जब एक्टर बदल जाते हैं, तो मुश्किल होती है।

Photo By: Social Media

मैं भी चाहता हूं कि सब एक साथ रहें। हम एक डेली शो चला रहे, जिस कारण हमें 24 घंटे काम करना होता है।'

Photo By: Social Media

असित से जब शो में दिशा वकानी की वापसी पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- 'मैं अब इस सवाल का जवाब देते-देते थक चुका हूं

Photo By: Social Media

और चाहता हूं कि मुझसे कोई बात न पूछे। लेकिन क्योंकि मैं शो का प्रोड्यूसर हूं, मुझे इसका जवाब देना होगा। मैं भी चाहता हूं कि दिशा शो में वापस आ जाएं।

Photo By: Social Media

असित ने आगे कहा- ‘मैं ये नहीं कहता कि मुझे दिशा को रिप्लेस करने का डर है, लेकिन इस रोल के लिए मैं परफेक्शन खोज रहा हूं। 

Photo By: Social Media

दिशा की जगह लेना नामुमकिन जैसा है। उनकी परफॉर्मेंस जबरदस्त थी, मैं उनके जैसी एक्ट्रेस खोज रहा हूं, जो सभी अपने अंदाज से इम्प्रेस कर सके।

Photo By: Social Media

हो सकता है कि इसमें समय लग जाए, लेकिन दया बेन जल्द ही आपके सामने होगी।’

Photo By: Social Media

'दिशा मेरी बहन जैसी हैं और वो अभी अपनी फैमिली और साथ वक्त बिताना चाहती हैं। उनके दो बच्चे हैं। ऐसे में अगर वो काम नहीं करना चाहती हैं तो मैं उन्हें फोर्स नहीं कर सकता हूं।'

Photo By: Social Media

असित ने आगे कहा- मैं अब नई दया बेन की तलाश कर रहा हूं। लेकिन उनका किरदार निभाना इतना आसान नहीं है। सभी को पता है कि ।

Photo By: Social Media

दिशा ने इसे बेहतरीन तरीके से निभाया है। उन्हें आज भी शो पर मिस किया जाता है। ऐसे में उनकी जगह किसी नए एक्टर को रिप्लेस करना मुश्किल होता है