image credit : social media
image credit : social media
image credit : social media
अपने आवेदन में स्टूडेंट्स का कहा है कि NEET 2021 की काउंसलिग मार्च में खत्म हुई है और 2022 का इम्तिहान 17 जुलाई को रख दिया गया. उन्होंने कहा है
image credit : social media
कि हम मात्र तीन महीनों में इतने बड़े कोर्स को कैसे दोहराएंगे. इसके अलावा बोर्ड एग्जाम सीयूसीईटी, जी मैंस जैसी दूसरी ज़रूरी एग्जाम्स भी इस दौरान पड़ रहे हैं.
image credit : social media
स्टूडेंट्स ने कहा कि आप उस प्रेशर की कल्पना कीजिए तो हमें एक के बाद एक इम्तिहान से गुजरने के कारण होने वाले हैं. क्या यह फैसला सही है?
image credit : social media
आपको बता दें पिछले साल की नीट परिक्षा पहले 1 अगस्त 2021 को होनी थी. जिसके बाद कोविड महामारी की वजह से उसे 12 सितंबर के लिए टाल दी गई थी.
image credit : social media
एक छात्रा कहती है कि एम्तिहान के आखिरी दिनों में ज्यादा तनाव हो जाता है. मैं तो उम्मीद ही खो रही हूं, हमे ना कोई सुनना चाहता है
image credit : social media
और ना ही कोई हमारी मदद करना चाहता है. कोई इस बात को नहीं समझना चाहता कि हम स्टूडेंट्स कितनी बड़ी दिक्कत में है.
image credit : social media
इंडिया वाइड पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष एवं वकील अनुभा श्रीवास्तव का कहना है कि
image credit : social media
नीट और सीयूटी का एक ही वक्त पर एग्जाम कराया जा रहा है. जिसकी वजह से स्टूडेंट्स को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा नीट औप जेईई मेन्स के बाद होना चाहिए.
image credit : social media