Photo By: Social Media

Mayawati | मायावती के भतीजे आकाश ने डॉ. प्रज्ञा संग रचाई शादी, आशीर्वाद देने पहुंचीं बुआ मायावती, देखिए तस्वीरें

Photo By: Social Media

बसपा के प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी बीती रात रविवार को गुरुग्राम के एंबिएंस डॉट रिसोर्ट में डॉ अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा के साथ हुई।

Photo By: Social Media

इस शादी में बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी शिरकत की साथ ही दूल्हा और दूल्हन को आशीर्वाद दिया।

Photo By: Social Media

इन फोटोज में आप देख सकते हैं अमरोहा से सांसद कुंवर दानिश अली भी मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी में शामिल थे।

Photo By: Social Media

बता दें कि मायावती की बहू डॉ प्रज्ञा जो कि राष्‍ट्रीय कोऑर्डिनेटर सिद्धार्थ आनंद की बेटी है वो बसपा प्रमुख मायावती के काफी करीबी रह चुके हैं।

Photo By: Social Media

इन तस्वीरों में मायावती इमरान मसूद के सिर पर हाथ रख कर उनको आशीर्वाद दे रही हैं।

Photo By: Social Media

मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य समेत बसपा के ही पदाधिकारी मौजूद रहे थे।

Photo By: Social Media

बसपा प्रमुख मायावती जब अपने पसंदीदा गुलाबी रंग के सूट में पहुंचीं तो पदाधिकारियों ने नारे लगाए।

Photo By: Social Media

बता दें कि इस शादी के लिए तकरीबन 5000 मेहमान को न्योता दिया गया था।