Photo By: Social Media

Kate Sharma | घूमने चलें! बाइक पर बैठकर केट शर्मा ने फैंस को ऑफर की राइड, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस

Photo By: Social Media

केट शर्मा सोशल मीडिया पर अकसर अपनी हॉट फोटोज अपलोड कर के फैंस को अपने हुस्न का कायल कर देती हैं।

Photo By: Social Media

उनके हर एक लुक पर से फैंस की नजरें हट पाना मुश्किल हो जाता है। इसी बीच एक्ट्रेस ने नई तस्वीरें शेयर की हैं।

Photo By: Social Media

अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट में सिजलिंग अंदाज में पोज देते हुए बाइक पर बैठकर फोटोशूट करवाया है।

Photo By: Social Media

इस फोटोशूट के दौरान एक्ट्रेस ने ब्राउन कलर की बिकिनी पहनी हुई है साथ ही ब्लैक शर्ट से अपने लुक को टीमअप किया है।

Photo By: Social Media

केट शर्मा ने अपनी इन फोटोज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में फैंस से पूछते हुए कहा है- घूमने चलें।

Photo By: Social Media

वहीं एक्ट्रेस की इस कैप्शन को पढ़कर और तस्वीरों को देखकर फैंस ने कॉमेंट्स के जरिए रिस्पॉन्स दिया है-

Photo By: Social Media

धूम 4 मूवी के लिए हीरोइन मिल गई हैं तो दूसरे ने लिखा है- सो हॉट एंड गॉर्जियस।

Photo By: Social Media

ओपन हेयर, सनग्लासेस और नो मेकअप लुक कर के एक्ट्रेस केट शर्मा ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

Photo By: Social Media

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग लिस्ट भी काफी अच्छी खासी है।