Is Public WiFi Safe Smartphone Tricks: सावधान! WiFi इस्तेमाल करने से चोरी हो सकता है Smartphone का सारा डेटा! ऐसे रहें सेफ
आज के समय में इंटरनेट के बिना अपने जीवन के बारे में सोचना काफी डरावना है. हम आम तौर पर ऐसे रिचार्ज प्लान्स खरीदते हैं जिनमें डेटा शामिल होता है
लेकिन बेहतर स्पीड और पैसे बचाने के लिए हम वाईफाई का प्रयोग करते हैं. जहां एक तरफ इंटरनेट हमारे कई काम सुलझाता है
वहीं दूसरी ओर इंटरनेट ही साइबर चोरी का भी कारण है. आज के समय में वाईफाई के जरिए भी हैकर्स आपके स्मार्टफोन से डेटा चुरा रहे हैं.
WiFi है खतरनाक: कई जगहों पर पब्लिक वाईफाई इंस्टॉल किया जाता है जिसे आप बिना पासवर्ड के इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपको बता दें हैकर्स का ‘मैन इन द मिडल’ (एमआईटीएम) अटैक: हैकर्स दो तरह से अटैक करते हैं. पहला तरीका मैन इन द मिडल (MITM) अटैक है
जिसमें यूजर्स को ठगने और उनका डेटा चुराने के लिए हैकर्स एक खतरनाक थर्ड पार्टी इन्टर्सेप्ट का इस्तेमाल करते हैं.
बचने के लिए करें ये काम: अगर आप इस तरह के अटैक्स से खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको वीपीएन यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल करना चाहिए.
ये पब्लिक नेटवर्क पर भी प्राइवेट नेटवर्क की सुविधा देगा और यूजर्स को सुरक्षित तरह से इंटरनेट यूज करने की आजादी देगा.
Photo-Social media
photo-instagram
Photo Source – Instagram