image credit : social media
image credit : social media
image credit : social media
image credit : social media
image credit : social media
एक वक्त ऐसा था जब भारती सिंह (Bharti Singh Family) का परिवार गरीबी से जूझा करता था. अपने बचपन में भारती सिंह (Bharti Singh) ने वो दिन देखे हैं,
image credit : social media
जिसके बारे में कोई भी सोचकर स्तब्ध हो जाएगा. अपने चुटकुलों से सभी को हंसाने और अपने फैंस को गुदगुदाने में भारती सिंह (Bharti Singh) कभी भी असफल नहीं होती है.
image credit : social media
एक बार भारती सिंह (Bharti Singh) ने नेशनल टीवी पर अपनी जिंदगी के बारे में खुलासा किया था, उनकी बातों को सुनकर हर कोई हैरान रह गया था.
image credit : social media
दरअसल भारती सिंह (Bharti Singh) एक बार राजीव खंडेलवाल के चैट शो जज्बात में भारती सिंह पहुंचीं थी,
image credit : social media
इसी दौरान उन्होंने बच्चे के रूप में अपनी परेशानियों के बारे में बताया था और अपनी जर्नी को भी शेयर किया था.
image credit : social media
हालांकि आज भारती सिंह जो भी हैं, उससे वो लाखों लोगों को इंस्पायर करती हैं. भारती सिंह (Bharti Singh) ने खुलासा किया था कि वो महज 2 साल की थीं
image credit : social media
तब उनके पिता का निधन हो गया था. पिता के निधन के बाद सिर्फ उनकी मां ही थीं जिन्होंने अपने परिवार के लिए कमाया.
image credit : social media
भारती सिंह (Bharti Singh) ने बताया कि जब वो 2 साल की थीं, उस वक्त उनकी मां सिर्फ 22 साल की थीं.
image credit : social media
इतनी छोटी उम्र में वो तीन बच्चियों की देखभाल किया करती थीं. बहुत कर्ज में थे और वास्तव में हमारी आर्थिक स्थिति खराब थी.
image credit : social media
एक कारखाने में मेरी मां काम किया करती थीं और घर का काम भी वो किया करती थीं. एक सिलाई मशीन की चिड़चिड़ी आवाजों को सुनकर मैं दिन-ब-दिन बड़ी हुई हूं
image credit : social media
. मुझे ये अभी भी सताती है, मैं इसे जब भी सड़क के किनारे सुनती हूं. भारती सिंह (Bharti Singh) ने आगे खुलासा किया कि उनकी मां को पिता के निधन के बाद साहूकार गाली दिया करते थे.
image credit : social media
उनसे कहा करते थे कर्ज चुकाने के लिए. भारती सिंह (Bharti Singh) ने कहा कि वो अपनी मां को पेट भरने के लिए संघर्ष करते देखती थीं
image credit : social media
तो बहुत असहाय महसूस करती थीं. इस दौरान मर्दों से भारती सिंह (Bharti Singh) को नफरत हो गई थी.
image credit : social media