फैंस लगातार शुभांगी अत्रे की तस्वीर पर कॉमेंट की बौछार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शुभांगी (Shubhangi Atre Photo) की ये तस्वीर उनके फैंस को बेहद ही पसंद आ रही है.
एक्ट्रेस इन तस्वीरों में वेस्टर्न आउटफिट पहने अपने फिगर को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इसके साथ ही अलग-अलग स्टाइलिश ड्रेस पहन रखे हैं.
अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) इन तस्वीरों में लाइट मेकअप किए हुए नजर आ रही हैं. मालूम हो अंगूरी भाभी की भूमिका में पहले शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) नजर आती थीं,
लेकिन जब वो किसी वजह से शो से बाहर हो गईं तबसे शुभांगी (Shubhangi Atre) ने उनकी जगह ले ली. शुभांगी (Shubhangi) इस रोल में इस कदर फिट हुईं कि आसानी से लोगों ने उन्हें स्वीकार कर लिया.
शुभांगी (Shubhangi) की पॉपुलैरिटी इस रोल को निभाने के बाद दिन पर दिन बढ़ी है. अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) की बातों और अदाओं का फैन हर कोई है.
Photo-Social media
photo-instagram
Photo Source – Instagram