Before Mahima Chaudhary | महिमा चौधरी से पहले ये अभिनेत्रियां भी हो चुकी हैं कैंसर की शिकार लेकिन दर्द पर पाई विजय
फिल्म 'परदेस' की गंगा यानी महिमा चौधरी ने अपनी कैंसर की बीमारी के बारे में दुनिया को बताया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
महिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सात मिनट की एक क्लिप शेयर की है, जिसमें उन्होंने सिने अभिनेता अनुपम खेर से अपने कैंसर का दर्द बांटा है
और ये बताया है कि वो अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं।
बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्री महिमा चौधरी ने ब्रेस्ट कैंसर का दर्द झेला है। हालांकि अब वो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी हैं।
महिमा चौधरी ने एक वीडियो क्लिप के जरिए अपने दर्द को बयां किया है।
शेयर किए गए वीडियो में महिमा पहले से मोटी और बिना बालों के दिख रही हैं।
इस वीडियो में वो बात करते-करते रो पड़ती हैं।
आपको बता दें कि महिमा कोई पहली अभिनेत्री नहीं हैं, जिन्होंने कैंसर का प्रहार सहा है इसके पहले कई अभिनेत्रियों ने इस दर्द को सहा है और विजयी हुई हैं।
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा किरण खेर ने भी कैंसर पर जंग जीती हैं। साल 2021 में किरण को कैंसर के बारे में पता चला था,
जिसके बाद उनका तुरंत इलाज हुआ और वो जंग जीत गईं।
बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया नफीसा अली साल 2018 में ओवेरियन कैंसर की शिकार हुई थीं
लेकिन उन्होंने 61 साल की उम्र में इसे मात दी।
म्यूजिक वीडियो 'आफरीन' से मशहूर होने वाली 'कसूर' फेम एक्ट्रेस लीजा रे भी कैंसर की शिकार हो चुकी हैं।
साल 2009 में लीजा को मल्टिपल माइलोमा नाम का कैंसर हुआ था
लेकिन लीजा ने इस कैंसर से जंग जीतीं और और आज वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को साल 2018 में मेटास्टेटिक कैंसर हुआ था,
सोनाली का अमेरिका में लंबा इलाज चला था, जिसके बाद वो पूरी तरह से ठीक हो गईं।
मशहूर अदकारा मुमताज़ को 54 साल की उम्र में कैंसर के बारे में पता चला,
जिसके बाद उनका लंबा इलाज हुआ और वो जंग जीत गईं।
बॉलीवुड की ILU ILU गर्ल मनीषा कोइराला भी कैंसर से जंग जीत चुकी हैं। साल 2012 में मनीषा को ओवेरियन कैंसर हुआ था
लेकिन मनीषा ने भी कैंसर जैसे दानव से जंग फतेह की।
Photo-Social media
photo-instagram
Photo Source – Instagram
ऐसी ही वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करे
Learn more