Archana Gautam

कितनी संपत्ति की मालकिन हैं अर्चना गौतम, हर महीने करती हैं लाखों की कमाई, जीती हैं लैविश लाइफ

Archana Gautam

अर्चना गौतम का जन्म 1 सितंबर 1995 को हुआ था और वह उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर की रहने वाली हैं। 

Archana Gautam

अर्चना एक साधारण पारिवार से आती हैं। उनके पिता गौतम बुद्ध किसान थे और मां हाउस वाइफ।

Archana Gautam

संघर्षों से भरा बचपन होने के बावजूद अर्चना गौतम ने अपनी शिक्षा पूरी की है। 

Archana Gautam

सांता स्मारक गर्ल्स इंटर कॉलेज में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद अर्चना ने  I.I.M.T इंजीनियरिंग कॉलेज, मेरठ से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है।

Archana Gautam

एक वक्त ऐसा था जब अर्चना गौतम अपने परिवार के समर्थन के लिए बाइक या साइकिल पर 10-20 रुपये के बदले में खाली सिलेंडर पहुंचाती थीं। 

Archana Gautam

एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू करने से पहले, अर्चना ने एक टेली कॉलर के रूप में काम किया, जब उनकी सैलरी 6000 रुपये थी।

Archana Gautam

इस नौकरी के बाद अर्चना गौतम ने पहली बार रवि किशन के एक क्षेत्रीय रियलिटी शो में हिस्सा लिया। उसके बाद अर्चना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Archana Gautam

वो इस करियर में आगे बढ़ीं। अर्चना गौतम 2014 में मिस उत्तर प्रदेश के खिताब से नवाजा गया था।

Archana Gautam

उन्होंने मिस बिकिनी इंडिया 2018 जीता है और मिस बिकिनी यूनिवर्स 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

Archana Gautam

अर्चना गौतम की संपत्ति की बात करें तो चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 31 लाख 05 हजार की है। ये आंकड़े 2022 के हैं।

Archana Gautam

अर्चना गौतम की इनकम 2020 - 2021 में 7 लाख 26 हजार, 2019 - 2020 में 4 लाख 97 हजार और 2018-19  में 8 लाख 20 हजार था।

Archana Gautam

अर्चना गौतम ने ये जनाकारी अपने चुनाली हलफनामे में दी थी, जब उनको कांग्रेस पार्टी ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में हस्तिनापुर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया था। अर्चना ने 2021 में कांग्रेस ज्वाइन किया था।

Archana Gautam

हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अर्चना गौतम की 2023 में कुल संपत्ति 40 से 45 करोड़ के बीच बताई जा रही है। 

Archana Gautam

पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अर्चना गौतम का 2023 में कुल नेटवर्थ $5 million (लगभग 41 करोड़) है। वहीं 2022 में $3 million था।

Archana Gautam

अर्चना गौतम के पास Kia Sonet कार है, जो उन्होंने साल 2021 में खरीदी थी। उस वक्त इस कार की कीमत 8 लाख थी। लेकिन अब इस कार की कीमत 14 लाख के करीब है।

Archana Gautam

अर्चना गौतम ने खुद को इंडस्ट्री में एक सफल एक्ट्रेस के रूप में स्थापित किया है। अर्चना एक्टिंग के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, मॉडलिंग और अन्य कार्यक्रमों से कमाई करती हैं।

Archana Gautam

बिग बॉस 16 के घर में सबसे मशहूर कंटेस्टेंट में से एक रही अर्चना गौतम ने वहां रहने के प्रति हफ्ते  3 लाख रुपये चार्ज किया था। 

Archana Gautam

कथित तौर पर अर्चना गौतम खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं।