Aishwarya Rai Bachchan Net Worth: ना कोई फिल्म, ना कोई सीरीज अब ऐसे गुजारा करती हैं ऐश्वर्या; कमाई के लिए ये तरीके अपनाती हैं बच्चन परिवार की बहू
काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर ऐश्वर्या लेकिन इसके बावजूद भी उनके लैविश लाइफस्टाइल पर कोई भी असर नहीं पड़ा है.
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बच्चन परिवार के जलसा नाम के बंगले में माता-पिता अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ रहते हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन के पास एक शक्तिशाली रियल-एस्टेट पोर्टफोलियो है और बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी), मुंबई में एक सबसे शानदार लोकेशन पर 21
करोड़ रुपये के एक और लक्जरी अपार्टमेंट की मालकिन हैं. 5,500 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैले इस अपार्टमेंट को 38,000 रुपये प्रति वर्ग फुट की कीमत पर खरीदा गया था.
ऐश्वर्या राय बच्चन को शानदार गाड़ियों का भी बेहद शौक है. ऐश्वर्या के गैरेज में कई बेशकीमती गाड़ियां मौजूद हैं. ऐश्वर्या के कार कलेक्शन की बात करें तो
इनमें 7.95 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस घोस्ट, 1.60 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज एस350डी कूप, 1.58 करोड़ रुपये की ऑडी ए8एल, लेक्सस एलएक्स 570 और मर्सिडीज- बेंज S500 जैसे तमाम गाड़ियां हैं.
Photo-Social media
photo-instagram
Photo Source – Instagram