Photo By: Social Media

 Affair: काम करने आए मजदूर को दिल दे बैठी 2 बच्चों की मां, पायजामे के नाड़े से घोंटा पति का गला

Photo By: Social Media

दरअसल, प्यार और मर्डर की यह अनोखी घटना है भिवानी की, यहां पर दो बच्चों की मां को 

Photo By: Social Media

अपने ही घर पर मजदूरी करने के लिए आए मजदूर से इस कदर प्यार हो गया कि

Photo By: Social Media

उसने उसके साथ अवैध संबंध बना लिए और इसके बाद उसी प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को हमेशा के लिए मौत की नींद भी सुला दिया

Photo By: Social Media

हालांकि पुलिस ने दोनों को 72 घंटे के अंदर ही अरेस्ट भी कर लिया.

Photo By: Social Media

जानकारी के मुताबिक, प्यार, अफेयर और हत्या की यह घटना हरियाणा के भिवानी जिले के नया बाजार एरिया की है. यहां पर एक कपल सतीश और ज्योति रह रहा था. 

Photo By: Social Media

इनकी शादी करीब 12 साल पहले हुई थी. सतीश और ज्योति के दो बच्चे थे. वहीं, सतीश करीब तीन-चार महीने से अपने परिवार के लिए मकान बना रहा था. 

Photo By: Social Media

मकान बनाने के दौरान ही भिवानी निवासी 41 साल का रोहतास उसके यहां मजदूरी करने आता था. 

Photo By: Social Media

इस तरह सतीश की पत्नी ज्योति और रोहतक के बीच प्रेम के पींगे बढ़ने लगे और दोनों ने अवैध संबंध भी बना लिए.

Photo By: Social Media

प्रेमी रोहतास के प्यार में डूबी ज्योति ने एक बार ना तो अपने बच्चों के बारे में सोचा और ना ही अपने पति के बारे में. 

Photo By: Social Media

अफेयर के 1 महीने के बाद ही ज्योति ने रोहतास के साथ मिलकर पति सतीश को हटाने के लिए उसे जान से मारने का प्लान बना डाला.