परतापुर हवाई पट्टी पर डिप्टी सीएम केशव मौर्या का जोरदार स्वागत
मेरठ। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्या केशव प्रसाद मौर्य गुरूवार दोपहर हेलीकाप्टर से परतापुर हवाई पट्टी पहुंचे। जहां पर उनका भाजपा नेताओं ने जोरदार ढंग से स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी सीएम भी पार्टी नेताओं से खुलकर मिले। इसके बाद डिप्टी सीएम का काफिला सर्किट हाउस पहुंच गया और यहां पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ उन्होने वार्ता की।