Vodafone Idea | Vi ने लॉन्च किया 99 रुपये और 109 रुपये वाला प्लान, जियो और एयरटेल को कड़ी टक्कर
Vodafone Idea | टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया यानी Vi अपने यूजर्स के लिए दो सस्ते प्लान लेकर आई है। लॉन्च हुए ये प्लान 99 रुपये और 109 रुपये के हैं। कंपनी इन सस्ते प्लान में यूजर्स को बेस्ट बेनिफिट ऑफर कर रही है। दोनों प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। Vi के ये प्लान रिलायंस जियो के 98 रुपये और एयरटेल के 129 रुपये वाले प्लान को टक्कर देते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं Vi के नए प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में।
वोडाफोन-आइडिया का 98 रुपये वाला प्लान
Vi का यह प्लान 18 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूसेज के लिए 1जीबी डेटा दे रही है। खास बात है कि इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट भी दिया जा रहा है। हालांकि, इस प्लान में कंपनी फ्री एसएमएस बेनिफिट नहीं दे रही है।
वोडाफोन-आइडिया का 109 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान में आपको 20 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। डेटा की बात करें तो इस प्लान में भी आपको 99 रुपये वाले प्लान की तरह 1जीबी डेटा मिलेगा। प्लान के सब्सक्राइबर्स देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। प्लान में कंपनी फ्री एसएमएस बेनिफिट नहीं दे रही।
रिलायंस जियो का 98 रुपये वाला प्लान
कंपनी ने इस प्लान को पिछले साल बंद कर दिया था। हालांकि, इसकी पॉप्युलैरिटी को देखते हुए जियो ने इसे मई 2021 से फिर से उपलब्ध करा दिया। 14 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में कंपनी टोटल 1.5जीबी डेटा ऑफर करती है। इसके साथ ही प्लान के सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलता है।
एयरटेल का 129 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का यह प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए 1जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान की खास बात है कि इसमें 300 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट में फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम प्लस के साथ ऐमजॉन प्राइम का भी फ्री ऐक्सेस मिलता है।
vodafone idea share price target 2022
What is Vodafone Idea target price tomorrow?Idea Cellular Limited IDEA share price target | weekly targets
First down price target | 9.98 | 10.37 |
---|---|---|
Third down price target | 9.02 | 10.48 |
Fourth down price target | 8.85 | 10.92 |
Fifth down price target | 8.48 | 10.95 |
Sixth up price target | 11.27 |
- Watchman – (Hindi Web Series) | Watchman – Review, Cast, & Release Date
- Phuljhadi – (Hindi Web Series) | Phuljhadi – Review, Cast, & Release Date
- Ankita Dave Biography in Hindi | Ankita Dave Wiki, Age, Height, Web Series & More
- Alone Music Video (2023) T Series: Cast, Video Song, Release Date, Singer
- Jhol Jhal – (Hindi Web Series) | Jhol Jhal – Review, Cast, & Release Date
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Vodafone Idea | Vi launches Rs 99 and Rs 109 plans, gives tough competition to Jio and Airtel