Vidisha Srivastava Biography, Height, Weight, Age, Affairs | विदिशा श्रीवास्तव जीवनी

vidisha srivastava

vidisha srivastava biography, Height, Weight, Age, Affairs | विदिशा श्रीवास्तव जीवनी | विदिशा श्रीवास्तव जीवन परिचय

विदिशा श्रीवास्तव का जन्म 28 अप्रैल 1991 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ था. वह बचपन से ही अभिनय क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती थी. परिवार में उनके अलावा माता-पिता, एक बड़ा भाई और एक छोटी बहन हैं. बहन शानवी श्रीवास्‍तव उन्ही की तरह साउथ इंडियन फिल्म्स में अभिनेत्री हैं. विदिशा श्रीवास्तव को विदिशा के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है जो दक्षिण भारतीय फिल्मों में दिखाई देती है, ज्यादातर तेलुगु में।

Vidisha Srivastava Biography in Hindi (Age, Education, Career, Net-Worth, Affairs, Movies, Serials) विदिशा श्रीवास्तव का जीवन परिचय (उम्र, शिक्षा, करियर, नेट-वर्थ, अफेयर्स, फ़िल्में)

आज के इस आर्टिकल में हम विदिशा श्रीवास्तव के जीवन के बारे में बात करने वाला हैं | जैसे; विदिशा का जन्म कब और कहाँ हुआ था, इनके मत-पिता कौन है, इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत कैसे की, विदिशा की कुल संपत्ति कितनी है, इनके बॉयफ्रेंड कौन है आदि | अगर आप इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े |

विदिशा श्रीवास्तव का जीवन परिचय (Vidisha Srivastava Biography in Hindi)

असल नाम (Real Name)विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava)
ऊप नाम (Nick Name)विदिशा
जन्मतिथि (Date of Birth)28 अप्रैल 1988
उम्र (Age)36 वर्ष (2022)
जन्म स्थान (Birth Place)वाराणसी, उत्तर प्रदेश
शिक्षा (Education)ग्रेजुएशन (बायोटेक्नोलॉजी में) और बिज़नस मैनेजमेंट
धर्म (Religion)हिन्दू
नागरिकता (Nationality)भारतीय
पेशा (Profession)मॉडल और एक्ट्रेस (अभिनेत्री)
रूचि (Hobbies)शौपिंग करन, मूवीज देखना और किताब पढ़ना
डेब्यू (Debut)तेलुगु फ़िल्म : अभिमानी (2005)
कन्नड़ फिल्म : आई डोंट स्टॉप इट (2007)
तमिल फिल्म : कथावारायण (2008)
मलयालम फ़िल्म : लकी जोकर्स (2011)
टेलीविजन : ये है मोहब्बतें (2017)
नेट-वर्थ (Net-Worth)6.50 करोड़
पता (Address)मुंबई, महाराष्ट्र

विदिशा श्रीवास्तव का जन्म और परिवार (Birth & Family of Vidisha Srivastava)

विदिशा श्रीवास्तव का जन्म 28 अप्रैल 1988 को उत्तरप्रदेश के वाराणसी शहर में हुआ था | इनकी माता का नाम मीना श्रीवास्तव है | इनके पिता की जानकारी नहीं दी गई | इनकी एक छोटी बहन भी है जिसका नाम शान्वी श्रीवास्तव है जो साउथ इंडिया फिल्म इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस है | इसके अलावा इनका एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम गौरव श्रीवास्तव है | विदिशा का बचपन से एक्ट्रेस बनने का सपना था लेकिन उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की थी |

पिता का नाम (Father’s Name)N/A
माता का नाम (Mother’s Name)मीना श्रीवास्तव
भाई का नाम (Brother’s Name)गौरव श्रीवास्तव
बहन का नाम (Sister’s Name)शान्वी श्रीवास्तव

विदिशा श्रीवास्तव की शिक्षा (Education of Vidisha Srivastava)

विदिशा श्रीवास्तव ने अपनी स्कूल की पढ़ाई वाराणसी से पूरी की | स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने बायोटेक्नोलॉजी सब्जेक्ट में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की | अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान ही इन्होएँ मॉडलिंग और एक्टिंग की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था | विदिशा ने बिज़नस मैनेजमेंट का भी कोर्स किया और इसमें भी डिग्री प्राप्त की है |

विदिशा श्रीवास्तव का शारीरिक बनावट (Body Measurement)

लम्बाई (Height)5 फीट 6 इंच
वजन (Weight)66 किलोग्राम
बॉडी साइज़ (Body Size)34-30-36
आँखों का रंग (Eye Color)हेज़ल ब्राउन
बालो का रंग (Hair Color)काला

वैवाहिक और आर्थिक जानकारी (Marital Status and Net Worth Information)

वैवाहिक स्थिति(Marital Status)अविवाहित
बॉयफ्रेंड (Boy Friends)ज्ञात नहीं
विवाद (Controversies)नहीं
Salary(approx)ज्ञात नहीं

विदिशा श्रीवास्तव का करियर (Career of Vidisha Srivastava)

विदिशा एक एक्ट्रेस बनना चाहती थी लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल में रूप में की थी | विदिशा ने साल 2005 में तेलुगु फिल्म “अभिमानी” से फिल्मों में अपनी करियर की शुरुआत की | इसके बाद साल 2007 शुरुआत में विदिशा की तीन फ़िल्में रिलीज़ हुईं जिसके नाम “आल्हा”, “प्रेम” और “अथिली सत्तीबाबू एलकेजी” थी | इन तीनो फिल्मों में से एथिली सत्तीबाबू एलकेजी हिट रही | इस फिल्म में विदिशा की अभिनय की काफी तारीफ़ की गई और इस फिल्म के बाद विदिशा को लोकप्रियता मिलना शुरू हो गया |

इसके बाद साल 2007 में उन्होंने “नलि नलियुथा” से कन्नड़ में अपनी शुरुआत की | द टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस फिल्म के बाद लिखा, “विदिशा इस फिल्म की भूमिका के लिए एक परफेक्ट अभिनेत्री है”, जबकि रेडिफ ने लिखा है कि “विदिशा को अभी सीखना बाकी है कि अभिनय क्या है, हालांकि वह ग्लैमरस दिखती है” |

साल 2008 में विदिशा ने तमिल फिल्मों में अपना कदम रखा और अपनी पहली तमिल फिल्म “कथावारायण” की जो 2008 में रिलीज़ हुई थी | इसके अलावा इन्होंने साल 2011 में फिल्म “लकी जोकर” में कम किया जो कि एक मलयालम फिल्म थी |

विदिशा ने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की लगभग 10 फिल्मों में काम किया जिसमें तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा की फ़िल्में शामिल है | इसके बाद विदिशा हिंदी टेलीविज़न की सीरियल में काम करना शुरू कर दिया | विदिशा ने “ये है मोहब्बते”, “मेरी गुड़िया”, “श्रीमद भगवत महापुराण” आदि सीरियल में काम किया |

वर्तमान समय में, विदिशा हिंदी टेलीविज़न की लोकप्रिय सीरियल “भाभीजी घर पर हैं” में नज़र आ रही है | इस सीरियल में विदिशा अनीता भाभी का किरदार कर रही है |

विदिशा श्रीवास्तव के सभी फिल्मों के नाम (Films)

फिल्म के नामभाषावर्ष
माँ इदारी मध्यातेलुगु2007
अलातेलुगु2007
प्रेमतेलुगु2007
अथिली सत्तिबाबु एलकेजीतेलुगु2007
नाली नालियुथाकन्नड़2007
कथावारायणतमिल2008
लकी जोकर्समलयालम2011
देवारायातेलुगु2012
विराटकन्नड़2016
जनता गेराजतेलुगु2016

विदिशा श्रीवास्तव के द्वारा किये गए सीरियल के नाम (Serials)

सीरियल का नामवर्ष
ये है मोहब्बते2017 – 2018
मेरी गुड़िया2019 – 2020
श्रीमद भगवत महापुराण2020
कहत हनुमान जय श्री राम2020
काशीबाई बाजीराव बल्लाल2021 – present
भाभीजी घर पर हैं2022 – present

विदिशा श्रीवास्तव से जुड़ी कुछ रोचक बातें

  • विदिशा श्रीवास्तव का जन्म उत्तरप्रदेश के वाराणसी शहर में हुआ और वही पर वह बड़ी हुई |
  • इन्होंने बायोटेक्नोलॉजी सब्जेक्ट में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और इसके अलावा इन्होंने बिज़नस मैनेजमेंट का कोर्स भी किया है |
  • विदिशा ने 18 साल की उम्र में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी |
  • विदिशा ने फेमस हिंदी सीरियल “ये है मोहब्बते” में रौशनी का रोल रोल प्ले की थी जो हरियाणा की एक गाँव की लड़की रहती है |
  • विदिशा श्रीवास्तव को कई बार रेड कारपेट पर चलते देखा गया है |

विदिशा की कुछ तस्वीरें (Photos)

सोशल मीडिया की जानकारी (Social Media Information)

फेसबुकविदिशा श्रीवास्तव
ट्विटरविदिशा श्रीवास्तव
इंस्टाग्रामविदिशा श्रीवास्तव
विकीविदिशा श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *