उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे | शिप्रा नदी के उफान पर आने से गरमपानी में छह घर बहे, क्षेत्र खाली करवाया

उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे | शिप्रा नदी के उफान पर आने से गरमपानी में छह मकान बह गए हैं। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नदी किनारे इलाके के तीन दर्जन से अधिक घरों के साथ पूरे बाजार क्षेत्र को खाली करवाकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है। तहसीलदार बरखा जलाल ने बताया कि गरम पानी के पास पहने वाली शिप्रा नदी में सोमवार रात से ही भारी बारिश के कारण पानी खतरे के निशान को पार कर गया था।

एहतियात के तौर पर लोगों को सचेत कर दिया गया था जिस कारण समय रहते लोग अपने घरों से निकल आए। अब तक मिली जानकारी के अनुसार शिप्रा नदी के बहाव में छह घर बह गए हैं इसमें सामान का काफी अधिक नुकसान हुआ है। पीड़ितों के नाम पते नोट कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा बाजार क्षेत्र के ज्यादातर लोगों से घर खाली करवा कर उन्हें स्थानीय इंटर कॉलेज में शिफ्ट करवा दिया गया है।

Leave a Comment