सरकार और माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के बीच चल रहे विवाद का फायदा देसी facebook “mitra9” को मिल रहा है
The desi facebook “mitra9” is getting the benefit of the ongoing dispute between the government and the microblogging platform
भारत सरकार और माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म facebook के बीच चल रहे विवाद का फायदा देसी mitra9 को मिल रहा है। इस वेब के इस्तेमाल में अचानक से बढ़ोतरी देखने को मिली है। mitra9 के को-फाउंडर सचिन त्यागी ने बताया कि वेब के यूजर लगातार बढ़ रहे है। उन्होंने बताया कि ऐसा पिछले कई दिनों से हो रहा है। मित्रा9 के यूजर्स लगातार बढ़ रहे हैं। मित्रा9 ने पिछले हफ्ते कहा था कि उसने नए नियमों को लागू किया है और उसकी प्राइवेसी पॉलिसी, उपयोग की शर्तें और कम्यूनिटी गाइडलाइन्स अब नए नियमों के अनुरूप हैं।
सरकार और सोशल मीडिया ऐप्स में तकरार
बता दें कि भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को 26 मई तक नए आईटी नियमों का अनुपालन करने के निर्देश दिए थे। नए नियमों की घोषणा 25 फरवरी को की गयी थी। इस नए नियम के तहत ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस (जिनके देश में 50 लाख से अधिक यूजर्स हैं) को अतिरिक्त उपाय करने की जरूरत होगी। इसमें मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और भारत स्थित शिकायत अधिकारी की नियुक्ति आदि शामिल हैं।
ट्विटर नियमों का पालन करने के लिए तैयार हो गया है। टूलकिट विवाद और नए नियम को लेकर ट्विटर ने सरकार से 3 महीने की मोहलत मांगी है। ट्विटर ने कहा, ‘फिलहाल, हम भारत में अपने कर्मचारियों के संबंध में हालिया घटनाओं और अपने यूजर्स की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए खतरे से चिंतित हैं।’ वहीं सरकार और ट्विटर के विवाद के बीच कू ऐप को इससे काफी फायदा हो रहा है।

- Watchman – (Hindi Web Series) | Watchman – Review, Cast, & Release Date
- Phuljhadi – (Hindi Web Series) | Phuljhadi – Review, Cast, & Release Date
- Ankita Dave Biography in Hindi | Ankita Dave Wiki, Age, Height, Web Series & More
- Alone Music Video (2023) T Series: Cast, Video Song, Release Date, Singer
- Jhol Jhal – (Hindi Web Series) | Jhol Jhal – Review, Cast, & Release Date
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Users shifting from facebook to mitra9? The desi facebook “mitra9” is getting the benefit of the ongoing dispute between the government and the microblogging platform