Urvashi Rautela | उर्वशी रौतेला अपनी खूबूसरती को बरकरार करने के लिए तरह-तरह के जतन करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह पूरे शरीर पर मिट्टी लगाए दिख रही हैं। बता दें कि उर्वशी मड बाथ ले रही हैं और उन्होंने इसके फायदे गिनवाए हैं। उनके फैन्स ने इस पोस्ट पर मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं।
Cleopatra was an early lover of a mud bath, while modern fans includes me. Enjoying the red mud of a Balearic beach.
Its said to have been used as a mirror by Venus, the Roman goddess of love. Its mineral-rich mud is considered therapeutic and good for skin. Mud really can be a muddy marvel. Covered in healing mud therapeutic Mud Baths are still heralded today for their ability to detoxify and draw out impurities, soften skin, improve circulation, and ease aches and pains.

बताई मड-बाथ की हिस्ट्री
उर्वशी रौतेला ने तस्वीर के साथ लिखा है, मेरा फेवरिट मड बाथ स्पा/ मड थेरपी क्लियोपेट्रा पुरानी थीं जिन्हें मड बाथ पसंद था, मॉडर्न फैन्स में मैं शामिल हूं। बलेरिक बीच की लाल मिट्टी का मजा ले रही हूं। कहा जाता था कि रोमन प्यार की देवी इसे शीशे के तौर पर इस्तेमाल करती थीं। यह मिनरल-रिच मिट्टी होती है जिसे स्किन के लिए थेराप्युटिक और अच्छा माना जाता है।
बताए क्या-क्या हैं फायदे
उर्वशी ने मड बाथ के फायदे भी बताए और लिखा, ये डिटॉक्सिफाई करते हैं, अशुद्धियां बाहर करते हैं, स्किन को सॉफ्ट बनाते हैं, सर्कुलेशन बढ़ाते हैं और दर्द में भी राहत देते हैं। उर्वशी के फैंस ने हार्ट और लिट इमोजी बनाए हैं वहीं उनके एक फैन ने लिखा है, लड़के बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
फिटनेस का भी रखती हैं ध्यान
उर्वशी रौतेला अपनी ब्यूटी के साथ फिटनेस का भी काफी ध्यान रखती हैं। उन्होंने अपने वर्कआउट के कई वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। एक वीडियो में वह पेट पर मुक्के खाती दिख रही हैं। वहीं पंचिंग बैग से उल्टा लटकर मेहनत करती दिख रही हैं।
- Video: सुहागरात में दुल्हन का चेहरा देख खुशी से झूमा दूल्हा, लोग बोले- ‘किस्मत हो तो ऐसी…’
- Meerut News: छात्र-छात्राओं ने सीखे रेडियो एफएम में भविष्य बनाने के गुरुमंत्र
- Papaya | पपीता का एक पत्ता आपके लीवर, किडनी और दिल को 70 साल तक बीमार होने से बचाएगा…
- माई पर होने लगा निर्माण | Mawana khurd Mai Mandir
- Hastinapur News: महानायक अमर शहीद धन सिंह कोतवाल की जयंती का किया आयोजन
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Urvashi Rautela | Urvashi Rautela sat in the sun by applying soil all over her body, people said – OMG what is this!