Bollywood News | बॉलीवुड की हसीन अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपनी सिज़लिंग फोटोज और वीडियो की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं। हालांकि इस बार का मामला कुछ और ही है। दरअसल, सोशल साइट इंस्टाग्राम पर उवर्शी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिना हेलमेट पहने उर्वशी स्कूटी पर बैठी दिख रही हैं और उनसे पुलिस एक वाला कुछ सवाल-जवाब करता दिख रहा है। वीडियो में उर्वशी भीड़ के बीच में थोड़ी घबराई हुई दिख रही है।

बिना हेलमेट के स्कूटी की सवारी करती दिखीं
उर्वशी रौतेला के इस वीडियो को ‘माई लव उर्वशी रौतेला माय लाइफ’ इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्राउन डॉट ब्लैक सूट पर ब्राउन सलवार और साथ में रेड दुपट्टा लिए हुए वह ब्लैक स्कूटी पर बैठीं दिख रही हैं। हॉफ ओपन हेयर में वह बेहद सुंदर लग रही हैं लेकिन उन्होंने इस दौरान हेलमेट नहीं पहना है। वहीं वीडियो में उनके सामने वर्दी में पुलिस कर्मचारी खड़ा दिख रहा है, जो एक्ट्रेस से कुछ सवाल कर रहा है। वीडियो देखकर लग रहा है कि वह उर्वशी से गाड़ी के कागज मांग रहा है। हालांकि उवर्शी कुछ देर कागज दे देती हैं।
शूटिंग का हिस्सा है वीडियो
वैसे जानकारी के लिए बता दें कि उर्वशी रौतेला का वीडियो उनकी किसी आने वाले प्रोजेक्ट की है,जिसकी वह शूटिंग कर रही है। वीडियो के बैक ग्राउंड में जो भीड़ दिख रहा है वह उनके इस शूटिंग का एक हिस्सा है। वीडियो के बैक ग्राउंड में ट्राइपॉड से लेकर अन्य चीजे भी दिख रही हैं जिससे साबित होता है कि वह वीडियो किसी शूटिंग का हिस्सा है,जिसे उर्वशी इतने शानदार से शूट करती दिख रही हैं।
आने वाली फिल्म
कम की बात करें को उर्वशी आखिरी बार फिल्म‘पागलपंती’ में देखी गई थीं। लेकिन 2020 में एक्ट्रेस की फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी। उर्वशी अपकमिंग फिल्म ‘ब्लैक रोज’ है, जो हिंदी और तेलुग दोनों भाषाओं में रिलीज होगी।

- Akash Anand: आकाश आनंद ने पश्चिमी यूपी से राजनीति में कदम रखा था, देवबंद में पहली बार अपनी बुआ के साथ मंच साझा किया
- लोकदल का शक्ति प्रदर्शन: पश्चिमी यूपी में अब तक का सबसे बड़ा रोड शो, यूपी की सियासत में हुई जबरदस्त हलचल
- Lok Dal Kisan Jodo Yatra: लोकदल करेगा 10 दिसंबर 2023 को किसान जोड़ो यात्रा, मेरठ से बिजनौर तक
- Dpboss Satta Matka Kalyan Result: आज उन पर शनिदेव की कृपा बरसी, दिन में ही वह करोड़पति बन गए।
- Satta Matka King Result: 9 दिसंबर को चमकी इनकी किस्मत, जीतने वाले नंबरों की लिस्ट हुई लीक!
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Urvashi Rautela | Urvashi Rautela came out of the scooty without a helmet, if the police asked for paper…