UPSC Result: वैशाली जैन हस्तिनापुर नगर व क्षेत्र का गौरव बढ़ाने वाली बेटी – सुनील पोसवाल

हस्तिनापुर। नगर में वैशाली जैन के यूपीएससी में 440 रैंक प्राप्त करने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री एवं मन की बात कार्यक्रम के जिला प्रभारी सुनील पोसवाल ने वैशाली जैन के परिवार से मिलकर बधाई दी। इस अवसर पर जिला मंत्री पोसवाल ने कहा कि वैशाली जैन हमारे हस्तिनापुर नगर व क्षेत्र का गौरव बढ़ाने वाली बेटी है। इस लिए हमें देश की प्रशासनिक सेवा में वैशाली का चयन होने पर गर्व है।

सोमवार को जारी यूपीएससी के रिजल्ट में हस्तिनापुर की वैशाली जैन ने 440वीं रैंक पाई है। वैशाली ने यह सफलता तीसरे प्रयास में हासिल की। बेटी की उपलब्धि पर पूरा परिवार गदगद है। पुराना हस्तिनापुर कॉलोनी निवासी वैशाली जैन के पिता राजकुमार जैन की गिफ्ट की दुकान है। इससे पहले वैशाली ने दो बार यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। 2021 में फिर से यूपीएससी में शामिल हुई और इस बार 440वीं रैंक पाते हुए सफलता हासिल की। वैशाली के अनुसार उसका लक्ष्य आईएएस बनने का है। किसी वजह से आईएएस कैडर नहीं मिलता तो वह फिर से तैयारी करते हुए यूपीएससी में शामिल होंगी।

वैशाली ने डीयू के सेंट स्टेफिन कॉलेज से केमेस्ट्री में बीएससी ऑनर्स की है। वैशली का चयन जनवरी 2022 में सीआरपीएफ में डिप्टी कामांडेंट पर भी हुआ है। अभी ट्रेनिंग बाकी है।

इस अवसर वैशाली जैन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया। इस मोके पर बृजेश धामा, राजकुमार जैन, साधना जैन ,सोनू जैन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *