UP के नये कार्यवाहक DGP IPS विजय कुमार बने।1988 बैच केIPS विजय कुमार को डीजी विजिलेंस का भी चार्ज मिला। DG सीबीसीआईडी के साथ कार्यवाहक DGP UP का अतिरिक्त कार्यभार IPS विजय कुमार सभालेगे। आईपीएस विजय कुमार को यूपी का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी कर दिए हैं। कार्यवाहक डीजीपी रहे आरके विश्वकर्मा मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए।
कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा 30 मई को सेवानिवृत्त हो गए। उनके पहले डीएस चौहान को भी कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था।
चर्चा थी कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत डीजी सीबीआईडी विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया जा सकता है। प्रदेश के नये पुलिस मुखिया के पद के लिए डीजी कोआपरेटिव सेल आनंद कुमार और विजय कुमार में से किसी एक को चुना जाना था। आज मुख्यमंत्री योगी ने आईपीएस विजय कुमार के नाम पर मुहर लगा दी।
इसके पहले बीते सोमवार को शासन स्तर पर मंथन के बावजूद पुलिस विभाग के नये मुखिया के चयन का प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग नहीं भेजा जा सका।
