UP : नोएडा STF ने बैंकों का 23 करोड़ रुपए लोन लेकर गायब होने वाले गैंग के 8 लोग किये गिरफ्तार

UP : नोएडा STF ने बैंकों का 23 करोड़ रुपए लोन लेकर गायब होने वाले गैंग के 8 लोग पकड़े। इनके अकाउंट में मौजूद 80 लाख रुपए फ्रीज कराए गए। आरोपियों से 518 चेकबुक, 327 एटीएम कार्ड, 278 पेनकार्ड, 187 मोबाइल बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार आरोपी मोहसिन खान, अनुराग अरोड़ा, अमन शर्मा, दानिश छिब्बर, वसीम अहमद, जितेंद्र, रविकांत मिश्रा, तनुज शर्मा को पुलिस ने जेल भेजा गया।

Web Title: UP: Noida STF arrested 8 members of gang who disappeared after taking Rs 23 crore loan from banks

Leave a Comment