UP News: अपने दिए बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभापसा) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने फिर एक बार एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में दावा करते हुए कहा है कि ‘भाजपा का ऑप्शन अभी तक विपक्ष तैयार नहीं कर पा रहा है और आज की तारीख में विपक्ष के लिए दिल्ली बहुत दूर है.’
सुभापसा मुखिया ने कहा,
“यूपी की बात करें तो आज की तारीख में बसपा कहां खड़ी है? बसपा सरकार नहीं बना सकती दिल्ली में, सपा नहीं बना सकती, आरजेडी-जदयू नहीं बना सकती…इनको लामबंद होना पड़ेगा. अभी एकजुटता का कोई रूप तो दिखा नहीं है.”
अहम बात
ओपी राजभर ने आगे ये भी कहा, “आज की तारीख में जिस तरह विपक्ष बिखरा हुआ है, अभी दिल्ली बहुत दूर है. भाजपा का ऑप्शन विपक्ष अभी तैयार नहीं कर पा रहा है.”
आपको बता दे कि अभी बीते दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने DGP मुख्यालय में चाय पीने से मना कर दिया था. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा था कि हो सकता है कि उन्हें चाय के साथ उन्हें जहर दे दिया जाए. अब इसी मुद्दे पर सुभापसा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
राजभर ने कहा, “अखिलेश यादव जी को पहले अपनी सिक्योरिटी हटा देनी चाहिए, अगर पुलिस विभाग के ऊपर उन्होंने इस तरह का आरोप लगाया है. जब भरोसा नहीं है, तब सुरक्षा पर कैसे भरोसा है. उसी पुलिस को साथ लेकर क्यों चलते हैं? नहीं चलना चाहिए.”
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: UP News: OP Rajbhar gave a big statement, said this about the opposition and BJP, spoke for Akhilesh Yadav..
Thanks!
Read Also :-
- Jabran Ullu Web Series Watch Online Cast
- Antarvasna Primeplay Web Series Watch Online
- Takk 2 Web Series Watch Online On Ullu
- Nayan Sukh Goodflix Web Series Watch Online