UP IPS Transfer : 20 लाख रिश्वत मांगने वाले IPS Anirudh Singh हटाए गए, कमलेश बहादुर नए एसपी देहात

IPS Anirudh Singh

UP IPS Transfer: मेरठ में एसपी देहात के पद पर तैनात आईपीएस अनिरुद्ध कुमार (IPS Anirudh Singh) को 20 लाख रुपए की रिपोर्ट मांगने के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए एसपी देहात के पद से हटा दिया गया है। अनिरुद्ध कुमार का वाराणसी में डेढ़ साल पहले तैनाती के दौरान 20 लाख की रिश्वत मांगे जाने का एक वीडियो इन दिनों फिर से वायरल हो गया था। वहीं इस मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया। अब इस पर फिर से जांच चल रही थी।

मेरठ के एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार को 20 लाख की रिश्वत लेने के मामले में पद से हटा दिया गया है। बुलंदशहर से ट्रांसफर होकर कमलेश बहादुर नए एसपी देहात होंगे। दरअसल, अनिरुद्ध कुमार का वाराणसी में डेढ़ साल पहले तैनाती के दौरान का पुराना वीडियो वायरल हो गया था, इसमें एक सफाई कर्मचारी को दुष्कर्म मामले में बचाने के लिए बीस लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा था। डीजीपी के आदेश पर इसकी फिर से जांच चल रही थी।

ये था पूरा मामला

वायरल हुई वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आईपीएस अनिरुद्ध कुमार के कंधे पर दो स्टार लगे है। जबकि अब पदोन्नत होने के बाद वह एसपी देहात बन गए हैं। उनके कंधे पर अब अशोक स्तंभ लगे है।

अखिलेेश यादव के ट्वीट पर हरकत में आया शासन

सपा सुप्रीमो अखिलेेश यादव द्वारा वायरल वीडियो पर ट्वीट में भाजपा सरकार पर सवाल उठाए जाने के बाद शासन ने आईपीएस को दी गई क्लीन चिट का फिर से परीक्षण कराने का फैसला किया है।

35 सेकंड के वीडियो का यह है सारांश

वीडियो कॉल करने वाला व्यक्ति कार्यालय में कुर्सी पर बैठकर आईपीएस अनिरुद्ध कुमार से बात कर रहा है। आईपीएस कह रहे हैं कि इतना लेट मत कीजिए, आज कितना भेज रहे हैं। व्यक्ति ने कहा-10 लाख रुपये भेज रहा हूं। अधिक रुपये निकालने पर शक बढ़ जाता है। 10 लाख जब अकाउंट से निकलता है तो दिक्कत होती है। आईपीएस कहते हैं कि कम से कम 20 का इंतजाम करिए और शाम को भेजिए, बाकी का मैं तरीका बताता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *