UP : अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ वर्ष 2014 में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले विख्यात कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) पर दर्ज तीन मुकदमे वापस होंगे। शासन की मांग पर अमेठी पुलिस ने मुकदमे से जुड़ी सभी फाइलें शासन को भेज दी हैं। गौरतलब होगा कि राज्यपाल पहले ही इस पर अपनी सहमति दे चुकी हैं।

केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का भी नाम
प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी को चुनौती थी। लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने कवि डॉ. कुमार विश्वास के साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन, सड़क जाम करने व उपद्रव करने के तीन अलग-अलग केस दर्ज कराए थे। सभी केस गौरीगंज कोतवाली में दर्ज हुए थे। दर्ज मुकदमों की अपराध संख्या 364, 367 व 389 में थी।
राज्यपाल ने मुकदमा वापस लेने पर सहमति दी
25 मई 2018 को अमेठी के तत्कालीन DM ने डॉ. कुमार विश्वास आदि के विरुद्ध दर्ज मुकदमों की वापसी के संबंध में शासन को पत्र भेजा था। इसी पत्र पर शासन ने राज्यपाल से अनुमति मांगी थी। पिछले दिनों राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुकदमा वापस लेने पर अपनी सहमति दी थी। राज्यपाल की अनुमति मिलने के बाद न्याय विभाग के अनुसचिव अरुण कुमार ने डीएम अमेठी को पत्र भेजा है।
एसपीओ की राय भी
जिसमें उन्होंने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर शासन के निर्णय का अनुपालन कराए जाने के लिए कहा है। एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने कहा कि कुमार विश्वास से जुड़े मुकदमों की पांच फाइलें शासन को भेज दी गई हैं। मामले में एसपीओ की राय भी ली गई है। डीएम अरुण कुमार ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Kumar Vishwas: UP government withdraws cases filed against Kumar Vishwas, Governor gives permission