UP Ganna Payment 2022 | किसानों का गन्ना भुगतान जल्द कराया जाएगा – विजेन्द्र सिंह

UP Ganna Payment 2022 | रोहटा: सहकारी गन्ना विकास समिति मलियाना में चल रहे 10 दिवसीय किसान मेले में पहुंचे समिति चेयरमैन विजेंद्र सिंह और समिति सचिव श्रीपाल यादव का गन्ना किसानों ने घेराव किया। गन्ना किसानों ने कहा कि उनकी समस्याओं का कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उधर, चेयरमैन विजेंद्र सिंह ने शीघ्र ही गन्ना मंत्री से मिलकर गन्ना किसानों ने की समस्याओं का निदान कराने का आश्वासन दिया।

सहकारी गन्ना विकास समिति मलियाना में गन्ना कैलेंडर में हुई त्रुटियों को दूर करने के लिए मेला चल रहा है। शुक्रवार को किसानों की समस्या सुनने के लिए चेयरमैन विजेंद्र प्रमुख मलियाना समिति पहुंचे तो किसानों ने चेयरमैन और समिति सचिव का घेराव कर हंगामा करना शुरू कर दिया। किसानों ने कहा किनौनी, सिंभावली मिल किसानों का भुगतान नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि जो चीनी मिल बकाया भुगतान करने में फिसड्डी है उनके गन्ना क्रय केंद्र काटकर अन्य चीनी मिलों को आवंटित किए जाएं। घेराव करने वालों में नजाकत अली सलाहपुर, पप्पू, मनोज प्रधान अरनावली, दुष्यंत कुराली, राजकुमार, प्रेमपाल बाफर, सलीम खान, विनोद गिरी पूठ खास, मांगेराम शर्मा, राजीव, प्रदीप चोबला, सुशील शर्मा सतवाई, मुनेश, जितेंद्र, पप्पू राजा आदि रहे।

 Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Up Ganna Payment 2022 | Farmers’ sugarcane payment will be made soon – Vijender Singh

Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *