UP Ganna Payment 2020-21 | मवाना चीनी मिल ने 22 जनवरी से 26 जनवरी 2021 तक खरीदे गए गन्ने का 17.81 करोड़ रुपये का भुगतान समितियों को एडवाइज के साथ भेज दिया है। चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2020-21 का कुल 409.97 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है। चीनी मिल का हरसंभव प्रयाश है की गन्ना किसानो का जल्द गन्ना भुगतान किया जाये।
गन्ना व प्रशासन महाप्रबंधक प्रमोद बालियान ने बताया कि चीनी मिल कृषक हितो में लगातार अपना योगदान देती रहेगी तथा गन्ना मूल्य भुगतान भी यथाशीघ्र कर दिया जाएगा। चीनी मिल द्वारा बेची गई चीनी से प्राप्त धनराशि का 85 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान में दिया जाएगा। गन्ना सर्वेक्षण का कार्य भी प्रारम्भ हो गया है। गन्ना विभाग के निर्देशानुसार ऑनलाइन घोषणा पत्र अवश्य भरें और गन्ना सर्वे में सहयोग दें।
- Akash Anand: आकाश आनंद ने पश्चिमी यूपी से राजनीति में कदम रखा था, देवबंद में पहली बार अपनी बुआ के साथ मंच साझा किया
- लोकदल का शक्ति प्रदर्शन: पश्चिमी यूपी में अब तक का सबसे बड़ा रोड शो, यूपी की सियासत में हुई जबरदस्त हलचल
- Lok Dal Kisan Jodo Yatra: लोकदल करेगा 10 दिसंबर 2023 को किसान जोड़ो यात्रा, मेरठ से बिजनौर तक
- Dpboss Satta Matka Kalyan Result: आज उन पर शनिदेव की कृपा बरसी, दिन में ही वह करोड़पति बन गए।
- Satta Matka King Result: 9 दिसंबर को चमकी इनकी किस्मत, जीतने वाले नंबरों की लिस्ट हुई लीक!
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: UP Ganna Payment 2020-21 | Mawana Sugar Mill paid 17.81 crores