उन्नत भारत की टीम ने किया वन मोहत्सव के अवसर पर पौधारोपण

सरधना। वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को डी एन कॉलेज की उन्नत भारत की टीम ने गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, दबथवा के प्रगाण में सागौन, अमरूद और जामुन पौधोंरोपण किया। कॉलेज अध्यक्ष रणवीर सिंह और प्रधानाचार्य जीत नारायण भारती ने कहा धरती को ग्लोबल वादमिंर् से बचाने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है, इस लिए प्त्येक व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक या दो पौधे जरूर लगाने चाहिए। डॉ प्रियंका ने कहा धरती को हरा भरा बनाने के लिए हर नागरिक को पौधा अवश्य लगाना चाहिए , साथ ही उसे जीदवत रखने का भी काम करना चाहिए, इस से हमारी आने वाली पीढी को स्वस्थ पर्यावरण, भरपूर ऑक्सीजन मिल सकेगी । लेफ्टिनेट सविता चौधरी ने कहा पर्यावरण को बचाने के लिए हमे विद्यर्थी जीवन से ही जागरूक होना आवश्यक है।

इस अवसर पर लेफ्टिनेट अरविन्द कुमार, शशिकांत यादव, कलश भरद्वाज, राजपाल अनु कुमार, आशु, अरुण, हिमांशी शर्मा, मानवी, अदिति, साजिया, प्रिंसी आदि उपक्तस्थत रहे।

Web title: Unnat India team planted saplings on the occasion of Van Mohtsav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TMKOC के प्रोड्यूसर खोज रहे नई दया बेन:6 साल से शो से दूर दिशा वकानी की वापसी पर असित मोदी बोले- मैं उन्हें फोर्स नहीं कर सकता Mouni Roy | ऑरेंज कलर की ट्यूब ड्रेस में मौनी रॉय ने दिखाया हुस्न का जलवा, Bold तस्वीरें हुईं इंटरनेट पर वायरल Mayawati | मायावती के भतीजे आकाश ने डॉ. प्रज्ञा संग रचाई शादी, आशीर्वाद देने पहुंचीं बुआ मायावती, देखिए तस्वीरें जाने कब होगा IPL 2023 शुरू ? IAS Nidhi Gupta : पिता की तरह सरकारी नौकरी के लिए शुरू की यूपीएससी परीक्षा की तैयारी, 5वें प्रयास में बन गई IAS अधिकारी