Umesh Pal murder case : उमेश पाल हत्याकांड के शूटर अरबाज को पुलिस ने किया ढेर, धूमनगंज के पीपलगांव में हुई मुठभेड़

Umesh Pal murder case: शूटरों ने जिस क्रेटा गाड़ी से उमेश पाल पर हमला किया था, वह गाड़ी अरबाज ही चला रहा था। दबिश के दौरान अरबाज ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी।

प्रयागराज: राजू पाल मर्डर (Umesh Pal murder case) केस के गवाह उमेश पाल की हत्‍या से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है। इस मामले में पहला एनकाउंटर करते हुए पुलिस ने प्रयागराज के धूमनगंज में शूटर अरबाज को ढेर कर दिया। पुलिस की दबिश के दौरान अरबाज वारदात में इस्‍तेमाल क्रेटा कार चला रहा था। घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ और पुलिस की 10 से अधिक टीमें लगी हैं। अतीक की पत्नी और दो बेटों से लगातार पूछताछ की जा रही है। जिस बेटे के घटना में शामिल होने की बात सामने आई है वह फरार है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान अरबाज के दो साथी भागने में कामयाब रहे।

धूमनगंज में उमेश पाल और सिपाही संदीप निषाद की हत्या में शामिल अरबाज को सोमवार को एनकाउंटर में मार गिराया गया। शूटरों ने जिस क्रेटा गाड़ी से उमेश पाल पर हमला किया था, वह गाड़ी अरबाज ही चला रहा था। चकिया क्षेत्र में हमले में प्रयुक्त क्रेटा कार बरामद होने के बाद इंजन और चेचिस नंबर से पुलिस आरोपी अरबाज तक पहुंच गई। सोमवार की दोपहर पीपल गांव क्षेत्र में अरबाज के होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की पुलिस को देखकर अरबाज ने फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में अरमान को ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ में धूमनगंज इंस्पेक्टर के दाहिने हाथ में भी गोली लगी है।

आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार को ये हत्‍याकांड हुआ था और पांच दिन बाद सोमवार को पुलिस ने एनकाउंटर में एक शूटर को गोली मार ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि दबिश के दौरान अरबाज ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी। यह एनकाउंटर धूमनगंज के नेहरू पार्क इलाके में हुआ है।

अतीक के भाई, साले और बेटों पर कड़ी नजर

उमेश पाल हत्‍याकांड के बाद यूपी की जेलों में बंद अतीक अहमद के भाई अशरफ, बेटे अली और उमर अहमद और साले मोहम्‍मद जकी की निगरानी और सख्‍त कर दी गई है। अशरफ बरेली के जिला कारागार में बंद है तो उमर अहमद लखनऊ की जेल में है। इन सबसे मिलने आने वालों का ब्‍योरा जुटाया जा रहा है। अतीक का दूसरा बेटा अली अहमद प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है। दूसरी ओर, अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से मुलाकात करने वालों का भी ब्‍यौरा जुटाया जा रहा है।

आदित्‍यनाथ ने कहा था कि हम माफियाओं के खिलाफ हैं और उन्‍हें मिट्टी में मिला देंगे। सपा ने ही अतीक अहमद को प्रश्रय दिया है। हम किसी माफिया को नहीं छोड़ेंगे। सपा माफियाओं की पोषक है। राजूपाल हत्‍याकांड में अतीक अहमद दोषी है और उसे सपा ने विधायक बनाकर प्रश्रय दिया।

Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Umesh Pal murder case: Shooter of Umesh Pal murder case Arbaaz killed by police, encounter in Pipalgaon of Dhumanganj

Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Affair: काम करने आए मजदूर को दिल दे बैठी 2 बच्चों की मां, पायजामे के नाड़े से घोंटा पति का गला Why Ice Sinks in Alcohol: जानें शराब में क्यों डूब जाती है बर्फ? Bhojpuri actress Namrata Malla | भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की इन अदाओं पर हार बैठेंगे दिल, Photos देखकर फैंस ने भरी आहें Kate Sharma | घूमने चलें! बाइक पर बैठकर केट शर्मा ने फैंस को ऑफर की राइड, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस Anushka Sen | पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में अनुष्का सेन ने दिखाया ग्लैमरस अवतार, Photos देख मदहोश हो गए फैन्स