मवाना । मवाना थाना क्षेत्र के गांव मवाना खुर्द में पिता-पुत्र ने दो युवकों को घर पर बुलाकर उन पर चाकू से हमला कर दिया। एक घायल की हालत नाजुक है। आरोपित फरार हो गए। पुलिस को मौके से पूजा की सामग्री, फल-फूल और खून से सना चाकू मिला। हालांकि, पुलिस इस मामले को दोनों पक्षों का आपसी विवाद बता रही है।
यह है मामला
महकार अपने 20 वर्षीय बेटे अजय उर्फ मिट्टो के साथ मवाना खुर्द में रहता है। करीब बीस साल पहले उसकी पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई थी। बुधवार शाम करीब छह बजे परिवार के ही 18 वर्षीय अभिषेक पुत्र बाबूराम व आकाश पुत्र बबली से किसी बात को लेकर दोनों का आपस में विवाद हो गया। महकार ने बेटे के साथ मिलकर चाकू से हमला कर आकाश को गंभीर घायल कर दिया। बचाव में आए अभिषेक को भी घायल कर दिया। दोनों के पेट पर चाकू से वार किया गया।
ग्रामीण के आजाने पर आरोपित फरार हो गए। दोनों घायलो को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आकाश की हालत चिंताजनक बनी है। ग्रामीणो दुवारा पुलिस को सुचना दी गई। सुचना पर मोके पुलिस ने पहुंचकर घर में खून से सना चाकू, सेब, केले व पूजा सामग्री बरामद की। पुलिस को आरोपी के घर से भारी मात्रा में अवैध चाकू, फरसे, तबल आदि बरामद हुवे है
सुबह से साथ थे चारों लोग
ग्रामीणों ने बताया कि महकार पत्नी के चले जाने के बाद अवसाद में आ गया था। वह किसी से ज्यादा नहीं बोलता था। बेटा भी पिता की तरह था। सुबह पिता-पुत्र आकाश व अभिषेक के साथ कार में कहीं गए थे। कुछ लोग उनके गंगा स्नान के लिए जाने की बात कह रहे हैं। वापस आने के बाद पिता-पुत्र ने दोनों युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। अभिषेक महकार का भतीजा बताया जा रहा है।
इन्होंने बताया…
आपसी विवाद में पिता-पुत्र ने दो युवकों को चाकू मारकर घायल कर दिया। एक की हालत गंभीर बनी है। आरोपित फरार हो गए। मौके से चाकू बरामद हुआ है। बलि के प्रयास जैसी कोई बात नहीं है। -विष्णु कौशिक, इंस्पेक्टर मवाना।
- 50+ Classification Reasoning Questions in Hindi MCQ PDF Download वर्गीकरण टेस्ट
- 50+ Analogy Reasoning Questions in Hindi MCQ Download (सादृश्यता परीक्षण)
- 50+ Direction Sense Reasoning Important Questions in Hindi PDF Download (दिशा और दूरी)
- 50+ Coding Decoding Important Questions in Hindi PDF Download
- Coding Decoding Questions for Govt PDF Download – Practice 50+ Unsolved Questions for SSC/RRB/UPSC/ Banking/Defence/ Teaching Govt ExamsCoding Decoding Questions
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Two youths were attacked with a knife on a minor dispute in Mawana Khurd, read the full news