Transfer in UP: यूपी में 37 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले, लखनऊ कमिश्नरेट के तीन अफसर भी बदले
UP ASP Transfer List : यूपी में बुधवार को 37 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए गए। लखनऊ कमिश्नरेट के तीन अफसरों की तैनाती में भी फेरबदल किया गया है। उत्तर प्रदेश में बुधवार को बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों के स्थानांतरण हुए हैं. तीन दर्जन के करीब एडिशनल एसपी का स्थानांतरण किया गया है. इससे पहले सरकार बड़े स्तर पर आईएएस और आईपीएस (IAS IPS) को ट्रांसफर कर चुकी है.
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने 37 एडिशनल एसपी के स्थानांतरण कर दिए हैं. उनकी जगह अन्य पुलिस अधिकारियों को तैनाती भी दी गई है. इससे पहले योगी सरकार ने लापरवाह आईएएस और आईपीएस अफसरों (IAS IPS Transfer List) के भी स्थानांतरण इसी साल किए हैं.
महेश सिंह अत्री मऊ के एडिशनल एसपी बनाए गए हैं. औरैया के एडिशनल एसपी बने हैं. मायाराम वर्मा मऊ के एडिशनल एसपी बनाए गए हैं. नवीन कुमार सिंह को रायबरेली में नियुक्ति दी गई है.सुभाष चंद्र गंगवार को मुरादाबाद ट्रैफिक के तौर पर तैनाती दी गई है. बड़े प्रशासनिक फेरबदल में मोहम्मद तारिक को सीतापुर एटीसी का प्रभार मिला है. नरेंद्र कुमार सिंह एएसपी झांसी नगर और गोपीनाथ सिंह ग्रामीण झांसी के तौर पर प्रभार संभालेंगे. आईपीएस नृपेंद्र सिंह पूर्वी हरदोई के एडिशनल एसपी तौर पर काम करेंगे.
- संजय कुमार फतेहगढ़- एडिशनल एसपी
- अजय प्रताप बदायूं- एडिशनल एसपी
- राजीव दीक्षित नोएडा- एडीएसपी
- विजय शंकर मिश्र फतेहपुर- एडीएसपी
नीचे देखें पूरी लिस्ट…



Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Transfer in UP: 37 Additional Superintendents of Police transferred in UP, three officers of Lucknow Commissionerate also changed
Thanks!