Today Breaking News ! आज 17 नवंबर 2023 के मुख्य समाचार, बड़ी खबरें, PM Modi, UP, Bihar, Delhi, SBI

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल की रही। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। अब 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना भारत से होगा। एक खबर राजस्थान में राहुल के चुनावी बयान की रही।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान
  2. शी जिनपिंग का बड़ा बयान, बोले- चीन ने किसी भी देश की एक इंच जमीन पर कभी भी कब्जा नहीं किया
  3. मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। साथ ही छत्तीसगढ़ में दूसरे फेज की बाकी 70 सीटों पर वोटिंग होगी।
  4. एलन मस्क की कंपनी स्पेस-X अपने स्टारशिप मेगा रॉकेट को दूसरी बार लॉन्च करेगी। 20 अप्रैल को पहली लॉन्चिंग के 4 मिनट बाद ही रॉकेट में विस्फोट हो गया था।
  5. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 49.4 ओवर में 212 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। डेविड मिलर ने 101 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। ओपनर ट्रेविस हेड ने 48 बॉल पर 62 रन बनाए। वहीं स्टीव स्मिथ ने 30 और जोश इंग्लिस ने 28 रन बनाए।
  6. राहुल बोले- मोदी की गारंटी मतलब अडाणी की सरकार बनेगी; जातिगत जनगणना की बात दोहराई
  7. राहुल गांधी ने राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में चुनावी सभाएं की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की गारंटी का मतलब है अडाणी की सरकार बनेगी और चलेगी। वहीं कांग्रेस की गारंटी का मतलब है कि किसान, मजदूर, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और छोटे दुकानदारों की सरकार चलेगी। राहुल ने राज्य में जातिगत जनगणना कराने का वादा भी दोहराया।
  8. राहुल की स्पीच का सार: राहुल ने भाजपा को अमीरों की और कांग्रेस को गरीब-किसानों की सरकार के तौर पर पेश किया। उन्होंने चेताया कि अगर भाजपा की सरकार बनेगी तो गहलोत सरकार की ओर से दी जाने वाली राहत बंद कर दी जाएगी। पिछली सभाओं के जैसे इस बार भी अडाणी का नाम लेकर भाजपा को घेरा।
  9. राजस्थान में भाजपा का घोषणा पत्र जारी; ढाई लाख नौकरियां और गरीब लड़कियों को मुफ्त शिक्षा का वादा
  10. राजस्थान विधानसभा चुनाव से 9 दिन पहले भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। इसमें 5 साल में ढाई लाख नौकरियां, गरीब लड़कियों को मुफ्त शिक्षा और पेपर लीक के मामलों की जांच के लिए SIT बनाने का वादा किया गया है। यह भी कहा गया है कि गेंहू की फसल को MSP से ज्यादा बोनस देकर 2700 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदा जाएगा।
  11. किसानों के लिए: 20 हजार करोड़ के फंड से एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर योजना, 0% ब्याज दर पर लोन, खेती के लिए रोजाना 8 घंटे की पावर सप्लाई, 100 करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट से ऊंट संरक्षण मिशन।
  12. महिलाओं और बुजुर्गों के लिए: महिलाओं और बुजुर्गों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर। शिक्षक भर्ती में 50% महिला आरक्षण, बुजुर्गों को हर महीने 15 सौ रुपए पेंशन।
  13. सहारा ग्रुप के फाउंडर सुब्रत रॉय के निधन के बाद भी ग्रुप के खिलाफ केस जारी रहेगा। ये जानकारी सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी ने दी है। उन्होंने कहा कि सेबी के लिए यह मामला एक यूनिट के मैनेजमेंट से जुड़ा है और यह चलता रहेगा। चाहे कोई व्यक्ति जीवित हो या नहीं।
  14. सुब्रत रॉय पर आरोप था कि उन्होंने अपनी दो कंपनी में नियमों के खिलाफ पैसे इन्वेस्ट करवाए। इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। सुप्रीम कोर्ट ने 28 फरवरी 2014 को मामले की सुनवाई की, जिसमें सुब्रत रॉय को निवेशकों के 24, 400 करोड़ रुपए लौटाने को कहा। तभी से ये केस चल रहा है।
  15. ISRO ने बताया है कि चंद्रयान-3 के लॉन्च व्हीकल LVM3 M4 के एक हिस्से ने वायुमंडल में दोबारा एंट्री की। इसके बाद ये प्रशांत महासागर में गिर गया। ये लॉन्च व्हीकल के क्रायोजेनिक इंजन का ऊपरी हिस्सा था, जिसने चंद्रयान-3 को 14 जुलाई को तय ऑर्बिट में भेजा था। इसरो ने कहा कि हमारे अनुमान के मुताबिक तय समय ही इसकी वापसी हुई है।
  16. किसी भी मिशन के बाद रॉकेट के डिस्पोजल के लिए एक इंटरनेशनल गाइडलाइन बनाई गई है। इसके मुताबिक, लो अर्थ ऑर्बिट में चक्कर काट रहे ऑब्जेक्ट्स को 25 साल के अंदर धरती पर लाना होता है। ताकि अंतरिक्ष में कचरा न फैले और इससे होने वाले हादसे रोके जा सके। इसरो का कहना है कि लॉन्च व्हीकल का ये हिस्सा 124 दिन में लौट आया, जो इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के मुताबिक है।
  17. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के सामनू में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सिक्योरिटी फोर्सेज ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। यहां 3 से 5 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
  18. दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है। गुरुवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से दो डिग्री कम है। राजस्थान के जयपुर में न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मध्य प्रदेश के भोपाल में पिछले 5 दिन के दौरान ​​​​​​तापमान में 4.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
  19. इजराइली युवती को निर्वस्त्र घुमाने वाला ढेर, दो हफ्ते पहले सेना को उसका सिर मिला था
  20. इजराइली सेना ने हमास के एक लड़ाके को मार गिराया है, जिसने इजराइली मूल की जर्मन युवती को मारकर उसका निर्वस्त्र शव गाजा की गलियों में घुमाया था। इजराइली आर्मी ने बताया कि 7 अक्टूबर को लड़की का वीडियो वायरल हुआ था। 2 हफ्ते पहले गाजा में उसका सिर मिला। इधर, इजराइल ने गाजा के बंदरगाह पर भी कब्जा कर लिया है।
  21. हमास के हमले में नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। ये लड़की उस म्यूजिक फेस्ट में शामिल होने गई थी। जंग में अब तक 12 सौ इजराइली और 11 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।
  22. उत्तरकाशी टनल हादसा, 114 घंटे से 40 मजदूर फंसे:अमेरिकी मशीन से ड्रिलिंग शुरू, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह बोले- रेस्क्यू में 2-3 दिन और लग सकते हैं 
  23. रेप विक्टिम के बच्चे का DNA टेस्ट सही नहीं: हाईकोर्ट बोला- इसी में बच्चे का हित; लड़की ने डिलीवरी के बाद गोद दे दिया था
  24. न्यूजक्लिक मामले में अमेरिकी कारोबारी को ED का समन: सिंघम पर आरोप- चीनी प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए भारतीय वेबसाइट्स को फंडिंग दी
  25. नीतीश बोले-विशेष राज्य के दर्जे के लिए चलेगा अभियान: बीजेपी का जवाब-चुनाव के पहले उन्हें आती है इसकी याद; खुद के लिए चलाएंगे मूवमेंट
  26. अमेरिका में जिनपिंग बोले- ताइवान को चीन में मिलाकर रहेंगे: धरती पर 2 सुपरपावर रह सकते हैं; बाइडेन ने चीन के राष्ट्रपति को तानाशाह कहा
  27. ब्रिटेन में जयशंकर बोले- चीन की ताकत बढ़ी तो भारत का रुतबा भी बढ़ा, भारतीय हाई कमीशन पर हमला हुआ तो कनाडा ने कुछ नहीं किया
  28. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन ने शादी जैसा कार्ड बांटकर वोटिंग की अपील की है। निर्वाचन अधिकारी की ओर से ये कार्ड लगभग सभी जिलों में बांटे गए हैं। कार्ड के आखिर में बाल मनुहार भी लिखा है। इलेक्शन कमीशन का कहना है कि वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए रोचक तरीके अपनाए जा रहे हैं।
  29. आंकड़ों में वर्ल्ड कप 2023:कोहली ने 711 रन बनाकर इतिहास रचा, शमी के 6 मैचों में 23 विकेट; रोहित सिक्सर किंग
  30. वोटिंग डे पर वोट कैसे दूं: बूथ का पता लगाने से वोटिंग में गड़बड़ी की शिकायत तक; 11 जरूरी सवालों के जवाब
  31. मेरी नाक लंबी पर अड़ाता नहीं:9 गोलियां लगीं, होश आने पर बोले गधे ने लात मारी; ‘सैम बहादुर’ के रोचक किस्से
  32. पानी भरने की वजह से गिरा गर्भ: लड़कियों की छूटी पढ़ाई; बेटी ब्याहने के लिए ढूंढते हैंडपंप वाला घर
  33. विराट की 50वीं वनडे सेंचुरी:एक वर्ल्ड कप में 700 रन बनाने वाले इकलौते बैटर, आठ बार 50+ स्कोर; टॉप रिकॉर्ड्स
  34. वेट लॉस करना है तो जमकर सोइए: वजन घटाने के लिए सिर्फ एक्सरसाइज नहीं, नींद भी है जरूरी- हेल्थ स्टडी
  35. जिनपिंग का कहना है कि चीन ने कभी भी किसी विदेशी जमीन की एक इंच भूमि पर कब्जा नहीं किया और न ही हमने कभी कोई युद्ध शुरू किया। बता दें, शी जिनपिंग फिलहाल एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में शामिल होने अमेरिका की यात्रा पर हैं।
  36. पांच वर्षों में 3000 नई ट्रेनें चलेंगी, खत्म होगा वेटिंग टिकट का झंझट, रफ्तार भी बढ़ाने की तैयारी
  37. शाहरुख खान फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम की करेंगे मेजबानी, मन्नत में शानदार पार्टी का किया आयोजन
  38. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 साल बाद विश्व कप का फाइनल, गांगुली का बदला लेगी रोहित की सेना
  39. ज्ञानवापी परिसर के सर्वे की रिपोर्ट एएसआई कोर्ट को सौंपेगा या और वक्त मांगेगा, आज हो जाएगा तय
  40. श्रीकृष्ण जन्मस्थान की लड़ाई लड़ेंगी राधारानी, हाईकोर्ट ने स्वीकार किया पक्षकार बनाने का आवेदन
  41. Football: विश्व कप क्वालिफायर के दूसरे राउंड में भारत ने जीत से की शुरुआत, कुवैत को 1-0 से हराया
  42. Gurugram : कुआं पूजन करके आ रही दलित महिलाओं पर पथराव, इलाके में तनाव के बाद जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
  43. इंडिगो एयरलाइंस की अव्यवस्था पर गायक अंकित तिवारी हवा में नाचते रहे। उन्हें मुंबई से कानपुर वाया दिल्ली आना था। दिल्ली-कानपुर फ्लाइट फुल होने पर देहरादून और फिर लखनऊ भेजा गया। लखनऊ एयरपोर्ट पर पौन घंटे लगेज के लिए भी इंतजार करना पड़ा। दोपहर डेढ़ बजे कानुपर आना था, लेकिन रात 10 बजे पहुंचे। अंकित ने अपनी पीड़ा लिखकर कंपनी को बताई है।
  44. छठ पर्व 2023: नहाय-खाए के साथ आज से शुरू होगा चार दिवसीय महापर्व छठ, बन रहे कई संयोग
  45. मेरठ में हिस्ट्रीशीटर की ईंट से पीट-पीटकर हत्या, शव सड़क किनारे फेंका, कई मुकदमे हैं दर्ज
  46. सीबीआई का मेरठ में छापा, कार्यालय में पूछताछ जारी, खुल सकते हैं बड़े राज
  47. मेरठ के कंकरखेड़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर की गुरुवार देर रात पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक राहुल पर कई मुकदमों में वांछित चल रहा था। वहीं मामले में परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।
  48. मेरठ के कंकरखेड़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर सरधना रोड गली नंबर दो ओम नगर निवासी राहुल(30) पुत्र कुंवरपाल की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर शव घर से पचास मीटर दूरी पर गली में नाले में फेंक दिया।
  49. सीबीआई की टीम ने बृस्पतिवार को मेरठ के कैंट बोर्ड में छापा मारा। बताया गया कि सीबीआई की टीम ने सेनेटरी विभाग के कार्यालय में छापा मारा है। फिलहाल टीम कार्यालय को बंद कराकर छानबीन कर रही है। 
  50. मेरठ में पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक त्यागी का निधन, दौड़ी शोक की लहर
  51. अयोध्या: भेंट में प्राप्त हुए सवा किलो सोने के छत्र से सजेंगे रामलला, पहनाए जाएंगे रत्नजड़ित मखमली वस्त्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *