Today Breaking News ! आज 18 नवंबर 2023 के मुख्य समाचार, बड़ी खबरें, PM Modi, UP, Bihar, Delhi, SBI

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोटिंग की रही। मध्यप्रदेश में इस बार 76.22% वोटिंग हुई। यह आंकड़ा पिछले चारों विधानसभा चुनावों के मुकाबले ज्यादा है। एक खबर राजस्थान में प्रियंका गांधी के चुनावी बयान की रही, जिसमें उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. Chhath Puja 2023: छठ महापर्व का दूसरा दिन खरना आज
  2. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और CM भगवंत मान पंजाब के होशियारपुर में 900 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
  3. एलन मस्क की कंपनी स्पेस-X अपने स्टारशिप मेगा रॉकेट को लॉन्च करेगी। ग्रिड फिन में आई खराबी के कारण लॉन्चिंग का समय एक दिन बढ़ा दिया गया था।
  4. MP की 76% से ज्यादा वोटिंग; छत्तीसगढ़ में 70.12% वोटिंग, ये 2018 से 5.05% कम
  5. मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर वोटिंग हुई। MP में 76.22% वोटिंग हुई, वहीं छत्तीसगढ़ में 70.12% वोट डाले गए। इंदौर-4 विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई। वहीं छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्सलियों ने पोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया। इस दौरान IED ब्लास्ट में ITBP का एक जवान शहीद हो गया।
  6. मध्यप्रदेश में वोटिंग का आंकड़ा पिछले चुनाव से ज्यादा है। 2018 के विधानसभा चुनाव में 75.63% वोटिंग हुई थी। इस चुनाव में सबसे ज्यादा 85.68% वोटिंग सिवनी जिले में हुई है। वहीं सबसे कम आलीराजपुर जिले में 60.10% वोट पड़े।
  7. छत्तीसगढ़ में 2018 की अपेक्षा इस बार 70 सीटों पर 5.05% कम मतदान हुआ है। 2018 में इन सीटों पर 75.17% वोटिंग हुई थी। इस बार सबसे कम 58.83% वोटिंग रायपुर में और सबसे ज्यादा 81.46% वोटिंग बालोद में हुई है। बिंद्रानवागढ़ के नक्सल प्रभावित 9 बूथों पर 91% वोटिंग हुई है।
  8. राजस्थान में प्रियंका बोलीं- भाजपा का CM फेस कौन, मोदी को अपने नेताओं पर विश्वास नहीं
  9. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राजस्थान के आदिवासी बहुल इलाके सागवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में जन सभा की। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास CM फेस को लेकर कोई जवाब नहीं है। इनके पास कोई स्थानीय नेता ही नहीं है तो इनकी सरकार चलाएगा कौन। मोदी जी तो दिल्ली से देश चलाने नहीं आएंगे। प्रियंका ने कहा कि मोदी को अपने नेताओं पर ही विश्वास नहीं, इसलिए अपने नाम पर वोट मांग रहे हैं।
  10. प्रियंका ने आदिवासी समुदाय के विकास को लेकर चिंता जताई। उन्होंने भाजपा में CM पद के दावेदारों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा- मोदी कहते हैं लाल डायरी मिल गई, लेकिन पूरे प्रदेश में वो अपनी पार्टी के लिए CM का चेहरा ही नहीं ढूंढ पा रहे।
  11. राजस्थान में शाह बोले- लाल रंग देखकर गहलोत सांड जैसे दौड़ते हैं
  12. गृह मंत्री ने बिजयनगर और नसीराबाद (अजमेर) में सभाएं की। नसीराबाद में कहा, ‘यहां कुछ युवा लाल स्वेटर-जर्सी पहन कर आए हैं। आप गहलोत साहब की सभा में मत चले जाना। नहीं तो जैसे सांड लाल रंग को देखकर दौड़ता है, वैसे गहलोत साहब दौड़ते।’ शाह ने कांग्रेस सरकार पर भर्तियों में घोटाला करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया जाएगा।
  13. शाह के भाषण में कश्मीर, राम मंदिर के साथ सांड की भी एंट्री हो गई। शाह ने परिवारवाद का हवाला देते हुए कांग्रेस आलाकमान और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने राजस्थान को कांग्रेस के लिए एटीएम बताया। पेपर लीक, लाल डायरी का जिक्र किया।
  14. जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में दो एनकाउंटर, 6 आतंकी ढेर, इनमें लश्कर के पांच आतंकी
  15. जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के अंदर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो एनकाउंटर हुए, जिसमें 6 आतंकी मारे गए। कुलगाम में हुए पहले एनकाउंटर में लश्कर के पांच आतंकी मारे गए। वही राजौरी में हुए दूसरे एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।
  16. कुलगाम में मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सभी आतंकी कश्मीर को ही रहने वाले हैं। ये इस साल कश्मीर में हुई टारगेट किलिंग में शामिल थे। कुलगाम एनकाउंटर में मारा गया एक आतंकी नाबालिग (16 साल) है।
  17. उत्तरकाशी टनल की ड्रिलिंग में चट्टान बनी मुसीबत; 40 मजदूर 6 दिन से फंसे; 2 की तबीयत बिगड़ी
  18. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल धंसने से 6 दिन से 40 मजदूर फंसे हैं। शुक्रवार को 2 मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई। ड्रिलिंग के काम में लगी अमेरिकन हैवी ऑगर मशीन के रास्ते में चट्टान आने से दोपहर 12 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन 2 घंटे तक बंद रहा।
  19. ड्रिलिंग मशीन के सामने मलबे में आई चट्टान मुसीबत बनी हुई है। रेस्क्यू के लिए मशीन के सहारे जिस पाइप को डाला गया, वो बहुत धीरे-धीरे आगे बढ़ पा रहा है। इस लिए मशीन को स्टैंड बॉय पर छोड़ दिया गया है। रेस्क्यू आज सुबह दोबारा शुरू किया जाएगा।
  20. PM मोदी बोले- डीपफेक डिजिटल युग के लिए खतरनाक, एक वीडियो में मुझे गरबा गाते दिखाया गया
  21. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीपफेक को डिजिटल युग के लिए खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि एक वीडियो में मुझे गरबा गीत गाते दिखाया गया है, ऐसे कई वीडियो इंटरनेट पर मौजूद हैं। मोदी ने कहा, ‘यह समझना बहुत जरूरी है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कैसे काम करता है, क्योंकि इसका उपयोग जानबूझकर गलत जानकारी फैलाने या बदले की भावना से किया जा सकता है।’
  22. डीपफेक ऐसे वीडियोज होते हैं, जिनमें असली और नकली की पहचान करना बेहद मुश्किल होता है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक और मशीन लर्निंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है। हाल ही में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और काजोल का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था।
  23. गाजा को रोज 2 फ्यूल कंटेनर देगा इजराइल; IDF ने मीडिया को अल शिफा हॉस्पिटल दिखाया
  24. इजराइली सरकार ने कहा है कि गाजा में हर दिन 2 फ्यूल टैंकर भेजे जाएंगे। इन्हें सीवेज सिस्टम प्लांट को ऑपरेट करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। उधर, इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने कुछ जर्नलिस्ट्स को गाजा के अस्पतालों का दौरा कराया। अल शिफा हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने बताया कि अस्पताल में 22 लोगों की मौत हुई है, ये सभी ICU में भर्ती थे। वहीं इजराइल का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली थी कि हमास ने कुछ बंधकों को अस्पताल में छिपाया है।
  25. इजराइल का कहना है कि अगर हमास सभी बंधकों को रिहा करने पर तैयार हो जाता है, तो आर्मी सीजफायर कर सकती है। हालांकि इजराइल का ये भी कहना है कि हमास को हमेशा के लिए खत्म किए बिना फौज किसी सूरत में नहीं लौटेगी। जंग में अब तक 12 सौ इजराइली और 11 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।
  26. सुरंग निर्माण की शुरुआत में ही आपातकाल में बचाव के मद्देनजर ह्यूम पाइप बिछाया जाता है। जहां तक टनल की खोदाई हो जाती है वहां तक इस पाइप को बढ़ाया जाता है।
  27. Chandrayaan 4: चंद्रमा के अंधेरे हिस्से पर 350 किलो का विशाल लैंडर उतारने की तैयारी में इसरो, जानें पूरी योजना
  28. Amroha : वर्ल्ड कप में शमी के शौर्य का सम्मान करेगी यूपी सरकार, उनके गांव में बनेगा मिनी स्टेडियम और जिम
  29. Tiger 3 Day 6 200 Cr: छह दिन में ‘टाइगर 3’ दो सौ करोड़ के पार, ‘गदर 2’, ‘पठान’ और ‘जवान’ से रही इतनी पीछे
  30. Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर की बढ़ीं मुश्किलें, ईओडब्लू ने पत्नी सहित किया तलब, 81 करोड़ की घोखाधड़ी का आरोप
  31. Israel Hamas War: गाजा में मानवीय संकट गहराया, भुखमरी का खतरा; इस्राइल ने नियमित ईंधन आपूर्ति को दी मंजूरी
  32. WC 2023: ब्रॉडकास्टर पर धन वर्षा, डिज्नी-हॉटस्टार को 2500 करोड़ रुपये का मुनाफा, आईसीसी की कमाई करोड़ों में
  33. Telangana Polls: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने फिर तोड़ी मर्यादा, पीएम मोदी और सीएम केसीआर पर की विवादित टिप्पणी
  34. Delhi : भाजपा पर बरसे केजरीवाल, कहा- दिल्ली में अपनी सरकार बनाना चाहती BJP, एक दिन देश पर राज करेगी AAP
  35. Badrinath Dham: आज शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, चारधाम यात्रा का होगा समापन
  36. OpenAI: ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने दिया इस्तीफा, बोर्ड सदस्य से अनबन रही वजह, ट्वीट कर कही मन की बात
  37. Philippines Earthquake: शक्तिशाली भूकंप से कांपी दक्षिणी फिलीपींस की धरती, शॉपिंग मॉल की छत ढही
  38. MP Election Live: मप्र में रिकॉर्डतोड़ मतदान; भोपाल में 66 फीसद तो इंदौर में 73 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट
  39. Subrata Roy Funeral: सहारा श्री के बेटे इस नाते से नहीं दे सके अपने पिता को मुखाग्नि पोते ने दी मुखाग्नि
  40. अमरोहा में शमी के गांव में यूपी सरकार एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनवाएगी। अमरोहा के जिला अधिकारी राजेश त्यागी ने शुक्रवार को यह घोषणी की। शमी ने मुम्बई में हुए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के 7 खिलाड़ियों को पैवेलियन लौटाया था। 
  41. बरेली में फिर चला बुलडोजर: 75 बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियां ढहाईं; जांच परख कर ही खरीदें प्लॉट
  42. Lucknow : यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं 25 जनवरी से, दो चरणों में होगा आयोजन, शासन का आदेश जारी
  43. Chhath Puja 2023: बरेली में बिखरी महापर्व छठ की छटा, खरना आज, कल डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य
  44. West UP News Live: टिकैत बोले- नया पेराई सत्र शुरू, भाव घोषित नहीं कर रही सरकार
  45. देवबंद का नया फरमान: मुफ्ती असद बोले- जहां मर्द काम करते हों, ऐसे ब्यूटी पॉर्लरों में न जाएं मुस्लिम महिलाएं
  46. UP: सीबीआई ने सेनेटरी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, दो महीने से पीछे लगी थी टीम, खुले ये बड़े राज
  47. मेरठ : ठेके से बिक रही थी ब्रांडेड बोतलों में नकली शराब, दबोचा गया सैल्समेन, दुकान का मालिक फरार
  48. Meerut : आग का गोला बनी चलती हुई कार, चालक ने कूदकर बचाई जान, लोगों में मचा हड़कंप
  49. Murder: मेरठ में हिस्ट्रीशीटर की ईंट से पीट-पीटकर हत्या, शव सड़क किनारे फेंका, कई मुकदमे हैं दर्ज
  50. 4 पैर…4 हाथ वाले बच्चे का VIDEO: मेरठ के डॉक्टर बोले- जुड़वां होने वाले थे, 60 हजार डिलीवरी में ऐसा एक केस आता है
  51. West UP News Live: मेरठ में पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक त्यागी का निधन, दौड़ी शोक की लहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *