TMKOC NEWS | जैसा की आप सभी जानते है कि टीवी का मशहूर शो (TV Show) ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)’ अपने एक अलग ही अंदाज से भरपूर तरीके से अपने दर्शको का भरपूर मनोरंजन करता है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को पसंद करने वालों की तादाद बहुत लंबी है. शो में एक मुख्य किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता (Actor) शैलेश लोढ़ा ने पूरे चौदह (14) साल बाद इस बड़े शो को छोड़ दिया है. उनके शो से हटने पर दर्शको को एक बड़ा धक्का सा लगा है. अब अभिनेता शैलेश ने इस शो को छोड़ने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों शैलेश लोढ़ा ने इस शो से किनारा कर लिया.
Table of Contents
जाने किस वजह से हुए शो से अलग शैलेश लोढ़ा
जब शैलेश लोढ़ा से एक इंटरव्यू में शो छोड़ने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने मशहूर शायर बशीर बद्र के एक शेर ‘ कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं कोई बेवफा नहीं होता’ को पढ़ते हुए कहा कि ‘वो बहुत जल्द इस शो को छोड़ने की वजह को दर्शोकों के सामने रखेंगे’ हालांकि इस बीच टीवी के गलियारों में इस बात भी अफवाहें उड़ी थी कि वो मैनेजमेंट टीम से खुश नहीं थे. इसके साथ शैलेश ने कहा कि ‘वो एक इमोशनल इडियट हैं और यदि आप चौदह साल तक कहीं पर काम करते हैं तो उससे इमोशनली रूप से जुड़ तो जाएंगे ही.’ इसके अलावा इस बात की भी खबर उड़ी हुई है कि उन्हें एक और शो मिल गया है, हालांकि एक्टर ने इस बात को अफवाह मात्र ही बताया.
Sachin Shroff replaces Shailesh Lodha in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma

आपको बता दे कि शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) के काम को दर्शकों का बहुत प्यार मिलता था. शो में उनके न होने का असर भी साफतौर पर दिखाई देगा. बता दें कि अब शैलेश की जगह पर सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) उनके रोल में नजर आएंगे. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि दर्शक शैलेश लोढ़ा की जगह क्या सचिन श्राफ, पसंद करेंगे या नहीं. इस बात का फैसला आने वाला समय ही करेगा, आपको ये तो मालूम है कि इस मशहूर शो को छोड़ने वाले ये कोई पहले स्टार नहीं है। इनसे पहले भी कई बड़े किरदार इस शो को अलविदा कह चुके है, जिनमे एक बड़ा नाम दया बैन यानि दिशा विकाणी का भी।
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: TMKOC | Shailesh Lodha broke his silence on leaving the Tarak Mehta show, saying – there must have been some compulsion…