गन्ना भुगतान कब तक? मवाना शुगर मिल ने किया 23.55 करोड़ का भुगतान
मवाना। मवाना शुगर मिल ने सोमवार को पेराई सत्र 2020-21 का पांच मार्च से 11 मार्च तक के खरीदे गए गन्ने का 23.55 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया। भुगतान की एडवाइज संबंधित गन्ना समितियों को भेज दी है।
मिल अफसरों ने दावा किया कि पेराई सत्र 2020-21 में खरीदे गए गन्ने का अब तक कुल रुपये 454.55 करोड़ भुगतान कर दिया गया है जो कुल खरीदे गए गन्ने का 70 प्रतिशत भुगतान है। मवाना चीनी मिल का हरसम्भव प्रयास है कि कृषकों का जल्द से जल्द गन्ना मूल्य भुगतान किया जाए।
वरिष्ठ महाप्रबन्धक (गन्ना एवं प्रशासन) प्रमोद बालियान ने बताया कि मवाना चीनी मिल द्वारा बेची जा रही चीनी से प्राप्त धनराशि का 85 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान में किया जा रहा है। गन्ना सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है। गन्ना विभाग के निर्देशानुसार किसान ऑनलाइन घोषणा पत्र अवश्य भरें।