इस बार गाड़ी नहीं पलटी बल्कि खम्बे से टकरा गई, मिट्टी में मिल गया दुजाना गैंग का चीफ अनिल दुजाना

  • इस बार गाड़ी नहीं पलटी बल्कि बिजली के खम्बे से टकरा गई, मिट्टी में मिल गया दुजाना गैंग का चीफ अनिल दुजाना
  • 45 बदमाशो के गैंग के मुखिया अनिल दुजाना के आतंक का खात्मा, UPSTF ने मेरठ में किया एनकाउंटर….
  • दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर और नोएडा सहित पूरे NCR में त्रस्त थे लोग, डबल मर्डर के पीड़ितों को धमका रहा था गैंगस्टर, 18 मर्डर सहित 66 मुकदमे..

UP: उत्तर प्रदेश की पुलिस राज्य से माफियाओं और अपराधियों का सफाया कर रही है। ढूंढ ढूंढ कर उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों और माफियाओं का खात्मा कर रही है। गुरुवार को पुलिस की स्पेशल टीम (UP STF) ने एक और अपराधी को मिट्टी में मिला दिया। इस बार गैंगस्टर की गाड़ी पलटी नहीं है, बल्कि उसकी गाड़ी बिजली के खम्बे में जाकर टकराई। मेरठ में भोला की झाल पर चर्चित अपराधी अनिल दुजाना को पुलिस ने मार गिराया ।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना का यूपी एसटीएफ ने मेरठ में एनकाउंटर किया है। 4 मई को दोपहर करीब 3 बजे मेरठ में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार की मानें तो जब एसटीएफ टीम से अनिल दुजाना का सामना हुआ तो उसने दूसरा रास्ता बदला। दुजाना ने एसटीएफ को चकमा देते हुए भागने की भी कोशिश की।

दुजाना की गाड़ी बिजली के खम्बे से टकराई..

एडीजी प्रशांत कुमार के मुताबिक, दुजाना 4 पहिया गाड़ी से भाग रहा था। इसी दौरान उसकी गाड़ी बिजली के खम्बे से जा टकराई। एसटीएफ की टीम भी पीछा करते हुए वहां पहुंच गई और एनकाउंटर शुरू हो गया। एसटीएफ को सूचना थी कि अनिल दुजाना नाम का बदमाश, जो कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था। वो अपने साथियों से मिलने बागपत से मुजफ्फरनगर जा रहा है। इस सूचना के बाद हमारी एसटीएफ की टीम मौके पर लगी हुई थी।

अनिल दुजाना ने STF पर गोली चलाई..

प्रशांत कुमार ने मीडिया को बताया कि अनिल दुजाना और उसके साथियों की तरफ से टीम पर फायरिंग हुई। करीब 15 से 20 राउंड फायरिंग बदमाशों ने की। बाद में एसटीएफ की टीम ने जवाबी फायरिंग की। इस फायरिंग में अनिल दुजाना घायल हुआ और बाद में उसकी मौत हो गई। उसके पास से दो पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।

Leave a Comment