Amroha | अमरोहा के सूरज की लाश बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद इलाके पेड़ पर लटकी मिली। परिजनों का आरोप है कि हत्या करके शव लटकाया गया। पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। मंगलवार की सवेरे परिजनों ने FIR की मांग करते हुए थाने पर हंगामा कर दिया। 11 से 13 सेकेंड के बीच सादा कपड़ों में इंस्पेक्टर साहेब हैं, जो महिला को डंडे मारते दिख रहे हैं। फिलहाल परिवार को भगा दिया गया है। मगर कोतवाल साहब ने खाकी को दागदार कर दिया है।